वाराणसी: ट्रेन की चपेट में आए एक ही परिवार के 4 लोग, दो को किया गया BHU ट्रामा सेंटर रेफर 

तेज रफ्तार मरुधर ट्रेन की चपेट में रविवार रात 4 लोग आ गए. जिसमें दो को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. जबकि दो की मौके पर ही मौत हो गई है.

वाराणसी: ट्रेन की चपेट में आए एक ही परिवार के 4 लोग, दो को किया गया BHU ट्रामा सेंटर रेफर 

वाराणसी, भदैनी मिरर। बड़ागांव के बिरापट्टी स्टेशन से बड़ी ही दुखद खबर आ रही है. यहां तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोग चपेट में आ गए. घटना की सूचना लोको पायलट और गार्ड ने वाराणसी कैंट पर मेमो भेजकर दी. सूचना पर पहुंची जीआरपी ने दो को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. दीनदयाल अस्पताल से चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है.

जानकारी के अनुसार घटना रविवार की रात 8:44 बजे की बताई जा रही है. तेज रफ्तार मरुधर एक्सप्रेस जैसे ही वीरापट्टी स्टेशन को पार किया वैसे ही यह हादसा हुआ. पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाई, लेकिन तब तक दो बच्चे सहित पति-पत्नी चारों ट्रेन की चपेट में आ गए. घटना के बाद तत्काल गार्ड और ड्राइवर ने कैंट जीआरपी को मेमो भेजकर सूचना दी. सूचना मिलते ही जीआरपी ने लोकल थाने को सूचना दी. जिसके बाद जीआरपी और लोकल पुलिस पहुंची.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पति और एक बेटा जिंदा है, जबकि महिला और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है. दीनदयाल में पहुंचने के बाद घायल अपना नाम टीटू निवासी नहिया थाना चोलापुर बताया है. जो बच्चा घायल है उसका नाम शुभम बताया जा रहा है. यह आत्महत्या है या ट्रेन से गिरकर कटे हैं अभी तक कंफर्म नहीं हुआ है. पुलिस जांच में जुटी है।