16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री रूस रवाना, दिया ये खास मैसेज
16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को रूस के कजान के लिए भारत से रवाना हो गए है
16th BRICS summit : 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को रूस के कजान के लिए भारत से रवाना हो गए है. वह दोपहर 1 बजे तक रूस पहुंच जाएंगे. वहीं रूस के लिए रवाना होने से पहले पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी.
पीएम मोदी ने कहा
पीएम मोदी ने लिखा, "ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस के कजान जा रहा हूं. भारत ब्रिक्स के लिए बहुत महत्व देता है और मैं वहां विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला पर व्यापक चर्चा के लिए उत्साहित हूं. मैं वहां विभिन्न नेताओं से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं."
रूस रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ब्रिक्स के भीतर घनिष्ठ सहयोग को अत्यधिक महत्व देता है. उन्होंने बताया कि ब्रिक्स एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है जो वैश्विक विकास के एजेंडा, सुधारित बहुपक्षीय सहयोग, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक भागीदारी, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और लोगों को आपस में जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि पिछले साल ब्रिक्स का विस्तार, जिसमें नए सदस्य शामिल हुए, ने वैश्विक हितों के लिए इस मंच की समावेशिता और एजेंडे को और अधिक मजबूत किया है.
पुतिन ने दिया पीएम मोदी को न्योता
16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन रूस के कजान शहर में आयोजित हो रहा है, जिसके लिए पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर रूस जाएंगे. उन्हें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है. इस दौरान प्रवासी भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की हैं. पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन से अलग से भी मुलाकात करेंगे.