झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: BJP के साथ गठबंधन पर चिराग पासवान का बयान, कहा- अगर परिणाम संतोषजनक नहीं निकला तो अकेले...
चिराग पासवान ने कहा, "झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन पर सकारात्मक बातचीत चल रही है. अगर बातचीत सफल होती है, तो हम एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे
झारखंड में 2024 के विधानसभा चुनावों की सरगर्मियां तेज हो रही हैं. राजनीतिक दलों के बीच चुनावी तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है,और सीट बंटवारे को लेकर माथापच्ची जारी है. इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान रविवार को धनबाद पहुंचे, जहां उन्होंने एनडीए गठबंधन की जन आक्रोश रैली में हिस्सा लिया.
झारखंड में मजबूत संगठन का दावा
धनबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि झारखंड में उनकी पार्टी की पकड़ काफी मजबूत है. उन्होंने दावा किया कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (लोजपा-रामविलास) का संगठन राज्य के सभी जिलों में प्रभावी रूप से काम कर रहा है. साथ ही उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की कि उनकी पार्टी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है.
बीजेपी के साथ चुनावी गठबंधन पर बयान
यह पूछे जाने पर कि क्या लोजपा-रामविलास झारखंड में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ेगी, चिराग पासवान ने कहा, "झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन पर सकारात्मक बातचीत चल रही है. अगर बातचीत सफल होती है, तो हम एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अगर बातचीत का परिणाम संतोषजनक नहीं निकलता, तो लोजपा-रामविलास अकेले चुनाव लड़ने में भी पूरी तरह सक्षम है.
सीट बंटवारे पर बोले चिराग
एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग के सवाल पर चिराग पासवान ने स्पष्ट किया कि इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय बीजेपी और लोजपा-रामविलास के नेताओं की बैठक में लिया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनाव की घोषणा होते ही सीट बंटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
बोकारो में जोरदार स्वागत
चिराग पासवान के झारखंड दौरे के दौरान, बोकारो में उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बिहार से बाहर अपनी पार्टी के विस्तार की कोशिशों के तहत चिराग पासवान का यह झारखंड दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. उनके बयानों ने बीजेपी के भीतर सीट बंटवारे को लेकर चिंताएं भी बढ़ा दी हैं.
चुनावी समीकरणों और गठबंधन की चर्चाओं के बीच, चिराग पासवान का झारखंड दौरा राजनीति में नए आयाम जोड़ने के संकेत दे रहा है।