जुआ प्रकरण: लूट मामले में अब तक पूर्व इंस्पेक्टर सारनाथ और उसके दोस्त का नहीं लगा पता, दबिश जारी
पहड़िया के एक अपार्टमेंट में जुआ खेल रहे व्यापारियों को कार्रवाई का भय दिखाकर 41 लाख का लूट करने के मामले में पूर्व इंस्पेक्टर सारनाथ परमहंस गुप्ता और उसके दोस्त की तलाश में पुलिस हाथ पैर मार रही है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पहड़िया स्थित रुद्रा हाइट्स अपार्टमेन्ट में जुआ खेल रहे व्यापारियों के 41 लाख लूट मामले में तत्कालीन इंस्पेक्टर सारनाथ परमहंस गुप्ता और चौबेपुर निवासी उसके दोस्त धर्मेंद्र चौबे का पुलिस पता नहीं लगा सकी. गत 14 नवंबर को सारनाथ थानाध्यक्ष विवेक कुमार त्रिपाठी की तहरीर पर दर्ज हुआ है. पुलिस दोनों की तलाश में लखनऊ और कानपुर तक दबिश दी है, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा है.
घटना के कुछ दिनों में ही वर्दीधारी पुलिसकर्मी के साथ धर्मेद्र चौबे का एक बैग लेकर अपार्टमेंट के लिफ्ट से बाहर निकलने का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया था. जिसके बाद से धर्मेद्र चौबे भूमिगत हो गया है. मामले में तूल पकड़ा तो पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीणा को जांच के आदेश दिए. इस मामले में जांच एडीसीपी वरुणा सरवणन टी कर रहे है.
दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस बयान दर्ज करेगी. पुलिस का कहना है कि दोनों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के आधार पर तफ्तीश आगे बढ़ेगी. इस मामले में गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीमें लगाई गई है. वही, सूत्रों की माने तो गिरफ्तारी रोकने के लिए दोनों जिला अदालत से लेकर प्रयागराज हाइकोर्ट से प्रयासरत है.