वाराणसी, भदैनी मिरर। फुरकान एक युवती से बात करता था, यह बात प्रियंका को अच्छी नहीं लगती थी. गुरुवार को रामकटोरा (चेतगंज) स्थित एसवी ग्रैंड होटल में पहले फुरकान और प्रियंका के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और फिर फुरकान ने प्रियंका की पिटाई कर दी. उसके बाद उसने होटल के तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. यह आरोप लगाते हुए प्रियंका के पिता राम प्रसाद ने चेतगंज थाने में तहरीर दे दी है.
बांदा के बबेरू गांव के मूल निवासी और धनबाद में रहने वाले रिटायर्ड सैन्यकर्मी राम प्रसाद की बेटी प्रियंका ने बसंत कन्या महाविद्यालय से इसी साल स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. वह दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए अपने पिता के साथ बनारस आई थी. धनबाद के इमामवाड़ा के पास भट्ट, नया बाजार निवासी फुरकान भी उसी ट्रेन से बनारस पहुंचा. पिता कैंट छोड़कर वापस लौट गए और फुरकान प्रियंका को लेकर रामकटोरा स्थित एसवी ग्रैंड होटल पहुंचा. जहां कमरा नंबर 309 बुक करवाया. चेतगंज पुलिस ने प्रियंका के पिता की तहरीर के आधार पर जान से मारने के प्रयास सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कर फुरकान को गिरफ्तार कर लिया. उधर, बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती प्रियंका की हालत नाजुक बनी हुई है.
आठवीं में हुई थी दोस्तीप्रियंका और फुरकान में वर्ष 2015-16 में दोस्ती कक्षा आठवीं में पढ़ने के दौरान हुई थी. फुरकान हाईस्कूल तक पढ़ा है. वह सोशल मीडिया पर विज्ञापन करने और वीडियो मिक्सिंग का काम करता है. प्रियंका जब पढ़ने बनारस आ गई तो दोनों के बीच दूरी आई, लेकिन स्नातक की पढ़ाई कर जब प्रियंका दुबारा झारखंड पहुंची तो दोनों करीब आ गए. फुरकान के अनुसार 17 दिसंबर को भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. 19 दिसंबर को भी कहासुनी के बाद गुस्से में प्रियंका होटल के तीसरे मंजिल से कूद गई. पुलिस दोनों का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच कर रही है. पुलिस ने फील्ड यूनिट से भी साक्ष्य संकलन करवाया है.ट्रामा सेंटर में भर्ती प्रियंका की हालत नाजुक बनी हुई है. वह अभी तक होश में नहीं आई है. एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि विवेचना में आए तथ्यों, साक्ष्य और युवती के बयान के आधार पर चार्जशीट दाखिल की जाएगी.