देशभर में आज से बढ़ी अमूल-मदर डेयरी दूध की कीमत, जानें कितने रुपए की हुई बढ़त

चुनावी नतीजों से पहले आम आदमी को महंगाई का झटका मिला है. दरअसल, घर-घर में इस्तेमाल होने वाला अमूल दूध-अमर डेयरी ने दूध की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा हुआ है. गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने देशभर के बाजारों में दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है और कहा है कि अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल फ्रेश की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. आइए जानते है कि अमूल-मदर डेयरी की कीमतों में कितने रुपए की बढ़त हुई है.

देशभर में आज से बढ़ी अमूल-मदर डेयरी दूध की कीमत, जानें कितने रुपए की हुई बढ़त

चुनावी नतीजों से पहले आम आदमी को महंगाई का झटका मिला है. दरअसल, घर-घर में इस्तेमाल होने वाला अमूल दूध-अमर डेयरी ने दूध की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा हुआ है. गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने देशभर के बाजारों में दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है और कहा है कि अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल फ्रेश की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. आइए जानते है कि अमूल-मदर डेयरी की कीमतों में कितने रुपए की बढ़त हुई है.

जानें कितनी बड़ी है अमूल-मदर डेयरी की कीमत 

अब अमूल गोल्ड के दाम 64 रुपये/लीटर से बढ़कर 66 रुपये/लीटर हो जाएंगे, जबकि अमूल टी स्पेशल के दाम 62 रुपये से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर हो गए है. बता दें कि ये नई कीमत सोमवार को सुबह से लागू की गई है, हालांकि 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का मतलब, MRP में 3-4% की बढ़ोतरी है, जो एवरेज फूड इनफ्लेशन से कम है. इससे पहले भी दो बार अमूल ने दूध की कीमतों में इजाफा किया था.

वहीं मदर डेयरी ने आज नए मूल्य जारी करते हुए बताया है कि टोंड दूध अब 54 रुपये प्रति लीटर की बजाय 56 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा. गाय का दूध भी अब 56 रुपये प्रति लीटर की बजाय 58 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा. फुल क्रीम दूध अब 66 रुपये प्रति लीटर की बजाय 68 रुपये प्रति लीटर और भैंस का दूध 70 रुपये की बजाय 72 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. 

अमूल गोल्ड 500 ML की कीमत 33 रुपये से बढ़ा कर 34 रुपये कर दी गई है, जबकि एक लीटर की कीमत 64 रुपये से बढ़ा कर 66 रुपये कर दी गई है. इसी तरह अमूल ताजा 500 ML की कीमत 27 से बढ़ा कर 28 रुपये और 1 लीटर की कीमत 54 से बढ़ा कर 56 रुपये कर दी गई है.

अमूल काव मिल्‍क (Cow Milk) 500 ML की कीमत 28 से बढ़ा कर 29 रुपये और 1 लीटर की कीमत 56 से बढ़ा कर 57 रुपये कर दी गई है.अमूल बफैलो मिल्‍क के आधा लीटर पैकेट की कीमत 35 से बढ़ा कर 37 रुपये और 1 लीटर पैकेट की कीमत 70 से 73 रुपये कर दी गई है.

अमूल स्लिम एंड ट्रीम (SNT) 500 ML की कीमत 24 से बढ़ा कर 25 रुपये और 1 लीटर की कीमत 48 से बढ़ा कर 49 रुपये कर दी गई है.

क्यों बढ़ाई गई है कीमतें 

गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने बताया है कि मिल्‍क प्रोडक्‍शन कॉस्‍ट में बढ़ोतरी के चलते दूध की कीमतें बढ़ाई गई हैं. फेडरेशन के मेंबर्स को-ऑपरेटिव्‍स ने एक साल में किसानों को भी दिए जा रहे मूल्‍य में 6-8% की बढ़ोतरी की है.

साथ ही फेडरेशन का भी कहना है कि अपनी पॉलिसी के तहत दूध और मिल्‍क प्रॉडक्‍ट्स के लिए कंज्‍यूमर्स पेमेंट के 1 रुपये में से करीब 80 पैसे दूध उत्‍पादकों को जाता है. ऐसे में कीमतों में की गई बढ़ोतरी हमारे दूध उत्पादकों को दूध की कीमतें बनाए रखने और उन्हें अधिक दूध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने में मदद करेगा.