वाराणसी, भदैनी मिरर। शादी के महज आठ महीने में ही विवाहिता का ससुराल में फंदे से लटकता हुआ शव मिला है. ससुराल वालों का कहना है कि विवाहिता ने आत्महत्या की है, जबकि मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे है. सूचना पर पहुंची बड़ागांव पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार उदयपुर निदोरा (चोलापुर) के रहने वाली संजू गोड़ की बेटी सोनी गोड़ की शादी नवंबर 2023 में बीरापट्टी (बड़ागांव) निवासी राजू गोड़ के बेटे सूरज गोड़ से हुई थी. शादी के बाद ससुराल में रहने के बाद मायके अपनी पहली विदाई कराकर गई. सोनी तीन दिन पहले ही अपने मायके से ससुराल दुबारा आई.
एक साथ परिवार ने किया था भोजन
मृतिका के ससुर राजू गोड की माने तो पूरा परिवार एक साथ खाना खाया और उसके सोनी को छोड़कर सभी छत पर सोने चले गए. सोनी अपने कमरे में ही रुक गई. मध्य रात्रि जब बारिश शुरु हुई तो पूरा परिवार छत से नीचे आया. सोनी का कमरा अंदर से बंद था. काफी खटखटाने के बाद भी जब नहीं खुला तो अनहोनी की आशंका पर ससुराल पक्ष ने डायल 112 को सूचित किया.
पुलिस के पहुंचने पर दरवाजे को तोड़ा गया, जब का नजारा देख सभी सन्न रह गए. सोनी साडी के फंदा बनाकर पंखे के सहारे झूल रही थी. जिसमें बाद ससुराल पक्ष ने मायके पक्ष को जानकारी दी. जानकारी होने पर मायके पक्ष पहुंचा तो हत्या का आरोप लगाने लगे. मायके पक्ष का कहना था कि सोनी की हत्या कर पंखे से टांगा गया है.
एसीपी संग पहुंची फॉरेंसिक टीम
विवाहिता के आत्महत्या की सूचना मिलते ही एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार भी घटनास्थल पहुंचे. इसके अलावा फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई संपादित की. पुलिस का कहना है कि मृतका की लाश को कब्जे में ले लिया गया है. पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. मायके पक्ष द्वारा यदि तहरीर दी जाती है तो तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.