वाराणसी: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा पंडाल से 15 महिलाएं गिरफ्तार, कथा सुनने आई महिलाओं से चोरी किए थे आभूषण, दो चेन और 9 मंगलसूत्र बरामद 

डोमारी में चल रहे पंडित प्रदीप मिश्रा के शिवमहापुराण कथा से गुरुवार को 15 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से चोरी की 2 चेन और 9 मंगलसूत्र बरामद किए गए है.

वाराणसी: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा पंडाल से 15 महिलाएं गिरफ्तार, कथा सुनने आई महिलाओं से चोरी किए थे आभूषण, दो चेन और 9 मंगलसूत्र बरामद 

वाराणसी, भदैनी मिरर। डोमरी (रामनगर) में चल रहे पंडित प्रदीप मिश्रा के कथास्थल पर आई महिलाओं के गहने गायब करने वाली 15 महिलाएं गिरफ्तार कर ली गई है. गुरुवार रात एसीपी कोतवाली ईशान सोनी ने घटना का खुलासा पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में किया. बताया कि महिलाओं ने बुधवार को रामनगर पुलिस से चेन और मंगलसूत्र गायब होने की शिकायत की थी.

महिलाओं की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल गुरुवार को कथास्थल पर पहुंचे. पंडाल में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर महिलाओं के शिनाख्त के निर्देश दिए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी कि इसी दौरान महिला श्रद्धालुओं ने एक महिला को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया. उसकी मदद से पुलिस ने अन्य 14 महिलाओं को भी पकड़ा है. उनके पास से सोने की 2 चेन और 9 मंगलसूत्र बरामद हुए है.

अलग टेंट बनाकर रह रही थी

कथा शुरु होते ही यह 15 महिलाएं कथा पंडाल में महिलाओं की कतार में अलग-अलग होकर बैठ जाती थी. उसके बाद जब श्रद्धालु भजनों में झूमने लगते तो यह मौका देखकर उनके आभूषण पार कर देती थीं. यह अलग टेंट बनाकर रहती थी. पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि उनके यह गिरोह कथा पंडालों से गहने चोरी करता है. इसके पहले भी वह चोरी कर चुकी है. दो चेन और 9 मंगलसूत्र की कीमत लगभग 10 लाख आंकी गई है.

पूर्वांचल और बिहार की है महिलाएं:

जौनपुर के रेहारी पतरईयां की ज्योति, शांति, राजकुमारी व हीना, चंदौली के अलीनगर थाना के बड़या की मनीषा व काजल, गाजीपुर के सैदपुर भितरी की अनीता व रीना, जवनीपुर की रीमा व मनीता, महाराजगंज जिले के एकमा की ज्ञानमती व लक्ष्मी, गोरखपुर के जगतपुर की सुनीता, संतकबीरनगर के जगतपुर की सुनीता व अमरहा की अक्कू और बिहार के आरा बिहिया की दुर्गा।