#Photos: अग्निपथ के विरोध की आंच वाराणसी पहुंची, कैंट और रोडवेज पर तोड़फोड़...

सैन्य भर्ती परीक्षा की नई प्रक्रिया को लेकर पूरे देश में हो रहे बवाल के बीच अग्नीपथ का विरोध शुक्रवार को वाराणसी पहुंचा. इकट्ठे युवाओं ने रेलवे स्टेशन और रोडवेज पर लगातार विरोध जारी है.

#Photos: अग्निपथ के विरोध की आंच वाराणसी पहुंची, कैंट और रोडवेज पर तोड़फोड़...

रिपोर्ट - विनोद कुमार विश्वकर्मा 

वाराणसी,भदैनी मिरर। सेना भर्ती की नई प्रक्रिया 'अग्निपथ' के विरोध की आंच शुक्रवार को वाराणसी तक आ पहुंची. जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा के अपील का कोई असर युवाओं पर नहीं दिखा. एकजुट होकर युवा सुबह ही कैंट और रोडवेज पर आ जुटे. सूचना मिलते ही मौके पर भारी फोर्स मौजूद हो गई.

भारी संख्या में पहुंचे उपद्रवी युवाओं ने पहले पुलिस की वैरोकेड को भी बीच सड़क पर गिरा दिया. इसके बाद रोडवेज बसों और प्राइवेट गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथों में डंडा लेकर पूरी सड़क पर यह उपद्रवी तांडव कर रहे है. पुलिस ने बढ़ता उपद्रव देख जब लाठी पटककर खदेड़ना शुरू किया तो यह कैंट से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ रोड पर बढ़ निकले. जहां स्थानीय नागरिकों ने भी इन्हे खदेड़ा.
छात्रों के उपद्रव को देखते हुए अब पुलिस सख्त हुई है. कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिए जाने की भी सूचना है. 

DM ने की थी यह अपील जिसका नही हुआ असर

DM की अपील 'अग्निपथ' को लेकर भ्रामक खबरों के चक्कर में न फंसे, लोकतांत्रिक ढंग से रखे अपनी बात...