Bihar: पप्पू यादव को मिली लॉरेंस गैंग से जान से मारने की धमकी, दी ये चेतावनी
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को दो अलग-अलग गैंगस्टरों द्वारा धमकी दी गई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों ने सांसद को चेतावनी दी है कि वे टीआरपी हासिल करने के प्रयासों में न पड़ें
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को दो अलग-अलग गैंगस्टरों द्वारा धमकी दी गई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों ने सांसद को चेतावनी दी है कि वे टीआरपी हासिल करने के प्रयासों में न पड़ें, अन्यथा उन्हें जान से हाथ धोना पड़ सकता है.
बता दें कि, यह वही गैंग है जिसने मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. सिद्दीकी की हत्या के बाद, पप्पू यादव ने बिश्नोई को चुनौती दी थी कि यदि कानून अनुमति दे, तो वे 24 घंटे में उनके पूरे नेटवर्क को समाप्त कर सकते हैं। अब, इस घटना के 13 दिन बाद, उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है.
पप्पू यादव ने उठाया कदम
सांसद ने पूर्णिया रेंज के डीआईजी, एसपी और डीजीपी को इस संबंध में शिकायत की है. एक व्यक्ति, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है, ने पप्पू यादव को फोन किया और कहा कि उनके सभी ठिकानों की जानकारी उसके भाई के पास है. उसने यह भी कहा कि जेल में रहते हुए उसने जैमर बंद करके पप्पू यादव को वीडियो कॉल किया था, लेकिन यादव ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद कुछ ऑडियो वायरल हुए हैं, जिनमें एक व्यक्ति पहले पप्पू यादव को बड़े भाई कहकर संबोधित करता है और उनकी तारीफ करता है, जबकि दूसरे ऑडियो में अपशब्दों का प्रयोग करता है.
सोशल मीडिया पर दी गई धमकी
झारखंड की जेल में बंद गैंगस्टर अमन का करीबी मयंक ने सोशल मीडिया पर पप्पू यादव को धमकी दी है. मयंक सिंह नाम के फेसबुक अकाउंट से 26 अक्टूबर को एक पोस्ट में कहा गया है कि हाल के दिनों में पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई के बारे में गलत बयान दिए हैं. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पप्पू यादव को अपनी औकात में रहकर राजनीति करनी चाहिए और टीआरपी कमाने के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए, अन्यथा उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. इस समय, पप्पू यादव झारखंड में इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार कर रहे हैं.