9 नवंबर को मिलेगा काशी की 3 विभूतियों को सम्मान, डोमराजा को मरणोपरांत 'पद्मश्री'
सम्मान की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण समारोह का आयोजन नहीं किया गया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में समारोह में प्रो. रामयत्न शुक्ल, किसान चंद्रशेखर सिंह और डोमराजा स्व. जगदीश चौधरी को सम्मानित किया जायेगा।
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी की तीन विभूतियों को आगामी 9 नवम्बर को पद्मश्री सम्मान दिया जाएगा। सम्मान की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण समारोह का आयोजन नहीं किया गया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में समारोह में प्रो. रामयत्न शुक्ल, किसान चंद्रशेखर सिंह और डोमराजा स्व. जगदीश चौधरी को सम्मानित किया जायेगा।
बता दें कि काशी विद्वत परिषद के अध्यक्ष प्रो. रामयत्न शुक्ल को संस्कृत की सेवा के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है। सम्मान का आमंत्रण मिलने के बाद प्रो. शुक्ल के पुत्र पं. रामाश्रय शुक्ल एवं भोलानाथ शुक्ल, शिष्य शशांक त्रिपाठी सहित विद्वत परिषद के पदाधिकारी आठ नवंबर को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। वहीं किसान चंद्रशेखर सिंह को कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए पद्मश्री सम्मान दिया जाएगा।
डोम राजा स्व. जगदीश चौधरी को मरणोपरांत पद्म श्री सम्मान दिया जा रहा है । इसलिए उनके पुत्र ओम चौधरी (16) राष्ट्रपति द्वारा नौ नवंबर को राष्ट्रपति भवन में पद्मश्री सम्मान ग्रहण करेंगे। ओम चौधरी ने बताया कि इतनी कम उम्र में इतना बड़ा सम्मान ग्रहण करने का मौका मिल रहा है। दुख इस बात का है कि पिताजी अगर जीवित रहते तो वह इस पुरस्कार को ग्रहण करते।