11 इंस्पेक्टरों का तबादला: खाली हुए थानों को जल्द मिलेंगे नए प्रभारी, चुनाव आयोग के निर्देश पर तबादला...
सूची के मुताबिक, महातम यादव को प्रयागराज जोन, आशीष कुमार भदौरिया को प्रयागराज जोन, शशि भूषण राय को गोरखपुर जोन, डॉ. आशुतोष तिवारी को गोरखपुर जोन, राजेश कुमार पांडेय को गोरखपुर जोन, गया प्रसाद को वाराणसी जोन, अनूप कुमार शुक्ला को लखनऊ जोन और कुलदीप दुबे को लखनऊ कमिश्नरेट भेजा गया है।
वाराणसी, भदैनी मिरर। विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में आदमपुर, चौक, सिगरा और जैतपुरा थाने के प्रभारी समेत 11 इंस्पेक्टरों के तबादले प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ ज़ोन के साथ ही लखनऊ कमिश्नरेट में कर दिए गए है। चुनाव आयोग के निर्देश पर सीपी ए. सतीश गणेश ने इंस्पेक्टरों के तबादले की सूची भी जारी कर दी है। सूची के मुताबिक, महातम यादव को प्रयागराज जोन, आशीष कुमार भदौरिया को प्रयागराज जोन, शशि भूषण राय को गोरखपुर जोन, डॉ. आशुतोष तिवारी को गोरखपुर जोन, राजेश कुमार पांडेय को गोरखपुर जोन, गया प्रसाद को वाराणसी जोन, अनूप कुमार शुक्ला को लखनऊ जोन और कुलदीप दुबे को लखनऊ कमिश्नरेट भेजा गया है। इनके साथ ही 3 अन्य के भी तबादले किये गए हैं।
वहीं सूची जारी करने के बाद माना जा रहा है कि खाली पड़े चारो थानों पर जल्द नए थाना प्रभारी तैनात किए जाएंगे। बता दें कि, चुनाव आयोग के निर्देश के क्रम में निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले का सिलसिला जारी है। वाराणसी कमिश्नरेट और वाराणसी ग्रामीण पुलिस में निरीक्षकों और उप निरीक्षकों की अदला बदली का यह सिलसिला अभी आगामी कुछ दिनों तक जारी भी रहेगा।