राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य का दावा- तीसरी बार मोदी बनेंगे पीएम, गाना किया लांच...

आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तृतीय बार प्रधानमंत्री बनाने को लेकर सोमवार को सर्किट हाऊस में डॉ हैदर अब्बास चांद ने प्रेसवार्ता में "फिर से मोदी मोदी" गाना को लॉन्च किया और कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरे बार प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता हैं.

राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य का दावा- तीसरी बार मोदी बनेंगे पीएम, गाना किया लांच...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तृतीय बार प्रधानमंत्री बनाने को लेकर सोमवार को सर्किट हाऊस में डॉ हैदर अब्बास चांद ने प्रेसवार्ता में "फिर से मोदी मोदी" गाना को लॉन्च किया और कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरे बार प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता हैं. फिर से मोदी मोदी के गीतकार मीत राज और संगीतकार शशी रंजन है. इस गाने के को लांच करने वाले डॉक्टर हैदर अब्बास चांद सदस्य राज्य अल्प संख्यक आयोग, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य,भारतीय जनता पार्टी एवम् राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा उपस्थित रहे.

डॉ हैदर अब्बास चांद ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जब से इस देश की कमान अपने हाथों में संभाली है. उनके द्वारा इस मुल्क के सभी वर्गों धर्म के लिए समान रूप से कार्य किया है और उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया है. जिसमें खासकर अल्पसंख्यक समाज भी बड़ी संख्या में लाभान्वित हो रहा है. बात की जाए चाहे मुस्लिम महिलाओं से संबंधित तीन तलाक की, मुस्लिम युवाओं को रोजगार से जोड़ने की, मुस्लिम समाज की समस्याओं को बगैर किसी भेदभाव के सुलझाने की हो. धारा 370 कानून, राम जन्मभूमि विवाद को खत्म कर सभी समाज के हितों के कार्यों को अंजाम दिया है. 

डॉक्टर हैदर अब्बास चांद ने बताया कि राज्य अल्प संख्यक आयोग उत्तर प्रदेश, सरकार पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा द्वारा जनसुनवाई में पूरे पूर्वाचल से लगभग 100 लोगों की समस्याओं को सुन कर उनका समाधान किया तथा उच्च अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी समस्यायों का सही समय पर समाधान हो.