NEET-UG Paper Leak : आप्त सचिव का नाम आने पर बोले तेजस्वी यादव, जो लोग हमारा नाम घसीटना चाहते हैं...

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के द्वारा तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम कुमार का नाम नीट पेपर लीक मामले में आने पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने भाजपा पर मामले को डाइवर्ट करने का आरोप लगाया है. 

NEET-UG Paper Leak : आप्त सचिव का नाम आने पर बोले तेजस्वी यादव, जो लोग हमारा नाम घसीटना चाहते हैं...

बिहार। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के द्वारा तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम कुमार का नाम नीट पेपर लीक मामले में आने पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने भाजपा पर मामले को डाइवर्ट करने का आरोप लगाया है.

सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर उन्होंने कहा, यह संयोग है या प्रयोग कि भाजपा शासित राज्यों बिहार, गुजरात और हरियाणा में ही पेपर लीक क्यों हुआ? NEET पेपर लीक के मुख्य साजिशकर्ता से ध्यान हटाने के लिए ये लोग अनर्गल बातें कर जाँच से ध्यान भटकाना चाहते है. बिहार पुलिस ने NEET की परीक्षा के दिन ही परीक्षार्थी समेत अन्य की गिरफ़्तारियां भी की लेकिन NTA ने बिहार पुलिस की मूल प्रश्न पत्र की कॉपी भी एक महीना तक नहीं दी.

उन्होंने आगे कहा, अगर इन्हें लगता है कि कोई दोषी है तो उसे बुलाकर पूछताछ करें...जो लोग हमारा नाम घसीटना चाहते हैं उससे कोई फायदा होने वाला नहीं है. यह शाश्वत सत्य है कि बीजेपी सरकार में रहती है तो पेपर लीक अवश्य ही होना है. बीजेपी द्वारा प्रायोजित पेपर लीक का अपना अर्थशास्त्र है। पेपर लीक धंधा बीजेपी का Electoral Bond बन चुका है.