स्वामी हरसेवानन्द स्कूल के बच्चों ने गंगा स्वच्छता का लिया संकल्प, बोले मुख्य अतिथि - विद्यालयों का वार्षिकोत्सव उद्देश्यपूर्ण होना चाहिए...

स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवां विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने गंगा स्वच्छता का संकल्प लिया.

स्वामी हरसेवानन्द स्कूल के बच्चों ने गंगा स्वच्छता का लिया संकल्प, बोले मुख्य अतिथि - विद्यालयों का वार्षिकोत्सव उद्देश्यपूर्ण होना चाहिए...

वाराणसी, भदैनी मिरर। स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल सतरंगी छटा बिखेरता आमोद-प्रमोद से उपस्थित जनसमूह लगातार चार घंटे अपनी आगोश में कर लिया. मौका था बीएचयू के प्रो. के. के. सिंह (डिपार्टमेंट आफ स्टैटिटिक्स) मुख्यातिथ्य में स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवां विद्यालय के वार्षिकोत्सव के आयोजन का, जो "नमामि गंगे" के नाम रहा.

"नमामि गंगे" की रंगयात्रा विद्यालय के कुलगीत, स्वागत गीत से प्रारंभ होकर ऐसा रंग विखेरा कि सभी दर्शक उसी में सराबोर हो गये. लगा कि हरसेवानन्द में आज ही की निशा में "नमामि गंगे" यानी गंगा का धरती पर अवतरण हो रहा हो. किड्स डांस, क्लासिकल, सेमी क्लासिकल डांस, कजरी, गंगावतरण पौराणिक परिप्रेक्ष्य में, शिव ताण्डव, शिव की जटाओं में गंगा, गंगा का धरती पर आगमन व आरती, सतयुग में गंगा, त्रेता में गंगा, द्वापर में गंगा, कलियुग का अट्टाहास से गुजरता हुआ गंगा और धर्म तक के सफर ने तो दर्शकों को भावुक कर आँखों से आँसू ला दिया. लोग कंठबद्ध गले से भूरि-भूरि प्रशंसा करते नजर आए. वार्षिकोत्सव में इस बार स्वर्गलोक से मृत्युलोक के जीवों का उद्धार करने के लिए गंगा को किस प्रकार धरती पर अवतरित होकर युगों युगों तक अपने महत्व को प्रतिष्ठापित करने के श्रेय को दर्शाया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय समूह के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द के सानिध्य में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रो० के०के० सिंह के कर कमलों द्वारा श्री श्री 1008 स्वामी हरसेवानन्दजी महाराज परमहंस के तैलचित्र पर मार्ल्यापण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि कार्यक्रम देखकर यह प्रमाणित होता है कि के प्रति संवेदनशीलता आज के समय की संस्कारयुक्त शिक्षा और पर्यावरण अनिवार्य आवश्यकता है. हमारा मानना है कि विद्यालयों का वार्षिकोत्सव उद्देश्यपूर्ण होना चाहिए. लोक कलाओं को जीवित रखने की उत्कण्ठा इन नन्हें विद्यार्थियों को कहीं न कहीं से अधीर बना रही है. मैं महसूस कर रहा हूँ कि ये हर कठिन चुनौती के लिए सक्षम हैं.

कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रबंधक ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम् भेंट कर सत्कार किया. स्वागत भाषण एवं विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रधानाचार्य डॉ. ए०के० चौबे ने वाचन किया। आभार ज्ञापन छात्रावास अधीक्षक पूर्व ले० एम०एस० यादव ने तथा महोत्सव का सफल संचालन कक्षा 11 की वंशिका रस्तोगी व सत्यम तिवारी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंजूलता शर्मा, गिरीश चन्द्र अरोड़ा, फूलकुमारी यादव, तृप्ति शुक्ला, अनुराधा दीक्षित, मनोरमा यादव, सिम्मी श्रीवास्तव, ममता यादव, नम्रता सिंह, शीला श्रीवास्तव, अमित कुमार, गोरख . मुकेश्वर सिंह व एस०के० शर्मा का सराहनीय योगदान रहा तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी, गणमान्य अभिभावक तथा विद्यार्थी रहे.