नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में समर कैंप का हुआ समापन, बच्चों ने प्रदर्शित की अपनी प्रतिभा...
नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में समर कैंप के आयोजन का समापन हुआ. बच्चों ने अपनी प्रतिभा को बढ़ चढ़कर प्रदर्शित किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल सुसुवाही में मंगलवार को समर कैंप का आयोजन किया गया. समर कैंप मे नृत्य, कराटे, स्केटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट और कंप्यूटर के गुणों को बच्चों को सिखाया गया. जिसे उन्होंने इस एक माह के कार्यक्रम मे सीखा तथा उन्होंने आज उसे प्रदर्शित किया.
विद्यालय के प्रबंधन समिति ने इस कैंप मे सम्मिलित सभी शिक्षकों विवेक डोगरा, जयपाल सोनकर, अनूप पाठक, मिलिन्द राव एवं डॉ. अपर्णा हलधर तथा बच्चों वेदांत, अद्विता, राघव, हर्षित, राम्या सिंह, धीरज, अनुभव, आराध्या, सुनीता, आयुष,सृष्टि विमलेन्द्र, महिमा, आदर्श, कृति,एंजेल , अयांश, अथर्व, अवनि, दीविषा, वंशिका मिश्रा, वंशिका ओरान, साम्भवि, रुषिका, अंशिका शर्मा, जानवी, अनन्या को सर्टिफिकेट औऱ मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम मे बच्चों ने एक से बढकर एक प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का समापन समन्वयक ए. के. वर्मा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय, प्रबंधक राजेश राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय, समन्वयक अजीत वर्मा अपनी उपस्थिति दे कर बच्चों का मनोबल बढ़ाये.