Jhanshi Medical College Fire : 10 नवजात की मौत पर पीएम मोदी ने जताया शोक, 5- 5 लाख के मुआवजे का ऐलान

उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड वार्ड में शुक्रवार की रात लगी भीषण आग में 10 नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत हो गई।

Jhanshi Medical College Fire : 10 नवजात की मौत पर पीएम मोदी ने जताया शोक, 5- 5 लाख के मुआवजे का ऐलान

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड वार्ड में शुक्रवार की रात लगी भीषण आग में 10 नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत हो गई। मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे के अनुसार, घटना के समय वार्ड में कुल 55 नवजात भर्ती थे, जिनमें से 45 को सुरक्षित निकाल लिया गया। फिलहाल इन बच्चों का इलाज जारी है। 

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया शोक  

वहीं इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना प्रकट की। पीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "उत्तर प्रदेश के झांसी में मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना हृदयविदारक है। जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह इस दुखद घड़ी में परिजनों को संबल प्रदान करें।"  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

दमकल और सेना ने मिलकर बुझाई आग  

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और सेना की मदद से आग पर काबू पाया गया। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।  

 मुआवजे की घोषणा 

हादसे के बाद सरकार ने मृतकों के परिवारों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा, घायल बच्चों के परिवारों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। सरकारी बयान के अनुसार, सभी बचाए गए बच्चों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है।