उपराष्ट्रपति ने नमो घाट किया काशीवासियों को समर्पित, दीप प्रज्वलन कर हुई देव दीपावली की शुरुआत
उप राष्ट्रपति नमो घाट का लोकापर्ण कर उसे काशीवासियों को समर्पित कर दिया है। इसके बाद सीएम योगी ने नमो घाट दीप प्रज्वलन कर काशी की भव्य देव दीपावली का आगाज किया। इसके साथ ही काशी के 84 घाटों पर दीप जलने लगे है।
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी में देव दीपावली उत्सव के साक्षी बनने जहां एक ओर लाखों पर्यटक काशी पहुंचे है, वहीं दूसरी ओर इस अलौकिक पल की अनुभूति करने और मां गंगा की आरती में शामिल होने मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी नमो घाट पहुंचे है। यहां उप राष्ट्रपति नमो घाट का लोकापर्ण कर उसे काशीवासियों को समर्पित कर दिया है।
इस दौरान उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, आज मेरा मन पूरी तरह से अभिभूत है। ऐसा पल आया है, जिसकी मैंने कल्पना तक नहीं की। इस पावन दिवस पर नमो घाट का उद्घाटन मेरे हाथों से हो रहा है। नमो घाट का लोकार्पण काशी की बदलती हुई तस्वीर को दिखाता है।
उपराष्ट्रपति ने कहा, मैंने सीएम साहब से कहा कि ये दुनिया का सबसे बड़ा घाट है, उन्होंने कहा कि भारत के अलावा घाट है ही कहां? काशी की धरती को मेरा प्रणाम। योगी जी ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया है। वह धन्यवाद के पात्र हैं।
इसके बाद सीएम योगी ने नमो घाट दीप प्रज्वलन कर काशी की भव्य देव दीपावली का आगाज किया। इसके साथ ही काशी के 84 घाटों पर दीप जलने लगे है।
यूपी के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी ने पहली बार वाराणसी को कोई सौगात अपने हाथों से दी है। अब तक यहां के लोगों को सौगात पीएम मोदी के हाथों ही मिलती रही हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नमो घाट पर अलग से भव्य आतिशबाजी का आयोजन भी किया जाएगा। वाराणसी के स्थानीय कलाकारों तथा विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।