तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर हमला, कहा- बिहार को गुंडों के हवाले कर दिया
तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को गुंडों के हवाले कर दिया है.
बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए राज्य में लोकतांत्रिक परंपराओं और मर्यादाओं के ह्रास का आरोप लगाया है. तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को गुंडों के हवाले कर दिया है.
तेजस्वी यादव की सोशल मीडिया पोस्ट
तेजस्वी यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा, "बिहार में हर दिन हत्या, लूट, अपहरण और फिरौती की घटनाएं हो रही हैं. दलितों के घर जलाए जा रहे हैं, बच्चियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं और कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं और पुलिस भ्रष्टाचार में डूबी है. पुलिस शराबबंदी के नाम पर धन उगाही में लगी हुई है, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन सभी गंभीर मुद्दों पर मौन साधे हुए हैं.
सरकार की योजनाओं पर सवाल
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाल के दौरे और विभिन्न जिलों में योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रमों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने पूछा, "मुख्यमंत्री जहां भी जाते हैं, वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विभागीय मंत्रियों को आमंत्रित क्यों नहीं किया जाता? अगर सब कुछ ठीक है, तो मुख्यमंत्री मीडिया और जनता से संवाद क्यों नहीं करते?"
लगातार आक्रामक रुख
तेजस्वी यादव ने हाल ही में नवादा जिले में दलित समाज के घर जलाए जाने की घटना को लेकर भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने सरकार को कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बार-बार कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार जनता की समस्याओं पर ध्यान देने के बजाय सिर्फ दिखावे में लगी है.
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले एक महीने से विभिन्न जिलों में लगातार योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव इन दौरों को केवल प्रचार की कवायद बताते हुए सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं.