तेजस्वी यादव पर बीजेपी और जन सुराज का हमला, लगाया RJD कार्यालय के बाहर लापता का पोस्टर

बिहार सरकार बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद के प्रयास में जुटी हुई है, लेकिन इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दुबई यात्रा पर हैं. इस मुद्दे को लेकर राज्य की राजनीति गर्मा गई है. बीजेपी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्टर जारी कर तेजस्वी यादव के "लापता" होने की बात कही

तेजस्वी यादव पर बीजेपी और जन सुराज का हमला, लगाया RJD कार्यालय के बाहर लापता का पोस्टर

उत्तर बिहार के करीब 13 जिलों में लोग अभी भी बाढ़ की तबाही से जूझ रहे हैं. बिहार सरकार बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद के प्रयास में जुटी हुई है, लेकिन इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दुबई यात्रा पर हैं. इस मुद्दे को लेकर राज्य की राजनीति गर्मा गई है. बीजेपी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्टर जारी कर तेजस्वी यादव के "लापता" होने की बात कही, तो वहीं प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने भी पोस्ट के माध्यम से उन पर निशाना साधा है.

आरजेडी कार्यालय के बाहर जन सुराज का पोस्टर

जन सुराज पार्टी ने अपने पोस्टर में लिखा है, "पूरा बिहार बाढ़ में डूब रहा है, और बिहार का राजकुमार दुबई में मौज कर रहा है. दिलचस्प बात यह है कि यह पोस्टर आरजेडी के प्रदेश कार्यालय के बाहर लगाया गया. प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता पहले से ही लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर आक्रामक रहे है. अब बाढ़ संकट के बीच सक्रिय कार्यकर्ता अपर्णा यादव ने आरजेडी कार्यालय के बाहर यह पोस्टर लगाया है.

बीजेपी का पोस्टर हमला

बीते शुक्रवार को बीजेपी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्टर जारी किया, जिसमें तेजस्वी यादव की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर लगाई गई थी. उस पोस्टर पर लिखा था, "नाम तेजस्वी यादव, काम राघोपुर से गद्दारी, रंग गिरगिट से भी तेज बदलना। बाढ़ के संकट में दुबई में मस्ती कर रहे हैं. इसके ऊपर 'लापता' की तलाश का टैग लगाया गया था। इस पोस्टर के कारण आरजेडी में गहरी नाराजगी देखी जा रही है.

आरजेडी प्रवक्ता का पलटवार

आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव की पहचान जनता के दिलों में है। उनका हर नेता और कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहा है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "डबल इंजन" की सरकार में सिर्फ एक इंजन दिख रहा है। सरकार खुद लापता है और विपक्ष के नेता को ढूंढ रही है. पोस्टर जारी करना दर्शाता है कि सरकार बिहार को संभाल नहीं पा रही. जब तक डबल इंजन की सरकार से मुक्ति नहीं मिलेगी, बिहार की जनता का भला नहीं होगा.