संपादक अवनिन्द्र कुमार सिंह
अवनिन्द्र कुमार सिंह भदैनी मिरर अखबार और पोर्टल का संपादन करने के साथ ही देश-प्रदेश में घटित घटनाओं पर लेख भी लिखते है, जो कई बड़े अखबारों में प्रकाशित होती रहती है. Avanindra Kumar Singh along with editing the Bhadaini Mirror newspaper and portal, also writes articles on the incidents happening in the country and the state, which are published in many newspapers.
अखबार का उद्देश्य और कार्यप्रणाली तय करने की जिम्मेदारी संपादक की होती है। संपादकीय टीम जितना मजबूत होगी वह अखबार/चैनल की लोकप्रियता भी उतनी ही बढ़ती जाती है। वाराणसी से प्रकाशित और प्रसारित भदैनी मिरर अखबार डिजिटल प्लेटफॉर्म www.bhadainimirror.com पर भी उपलब्ध है। इस अखबार और पोर्टल के प्रधान संपादक है अवनिन्द्र कुमार सिंह। अवनिन्द्र कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ के एक छोटे से गाँव से ताल्लुकात रखते है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी गाँव से शुरू होकर फिर मऊ शहर और उच्च-शिक्षा वाराणसी में हुई। धर्म और शिक्षा की राजधानी वाराणसी को अवनिन्द्र कुमार सिंह ने अपनी कर्मस्थली बनाई और कलम से अपना हथियार।
जुनून से पत्रकारिता करने वाले अवनिन्द्र कुमार सिंह की लेखनी निरंतर चलती रहती है, वह भदैनी मिरर अखबार और न्यूज़ पोर्टल के खबरों का संपादन करने के साथ ही देश-प्रदेश में घटित त्वरित मुद्दों पर उनके बेबाक विचार कई बड़े अखबारों में छपते रहते है। इसके अलावा डिजिटल पत्रकारिता में उनकी रुचि भदैनी मिरर न्यूज़ पोर्टल को लगातार लोकप्रिय बना रही है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते है। फेसबुक पर भी अवनिन्द्र कुमार सिंह काफी सक्रिय रहते है। इसके आलावा अवनिन्द्र कुमार सिंह ट्वीटर पर भी आवाज उठाते रहते है।