वाराणसी में बिजली कनेक्शन देने के नाम पर 10 हजार रुपए लेते रंगेहाथ कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार, मचा हड़कंप...
एंटी करप्शन वाराणसी यूनिट ने एसडीओ लेढूपुर में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को 10 हजार रुपए लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। एंटी करप्शन वाराणसी यूनिट ने एसडीओ लेढूपुर में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को 10 हजार रुपए लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन की कार्यवाई से शुक्रवार को पूरे दिन बिजली विभाग के कार्यालय में हड़कंप मचा रहा. एंटी करप्शन ने ट्रैप करके कंप्यूटर ऑपरेटर को सारनाथ थाने ले गई, जहां प्राथमिकी दर्ज की गई है.
जानकारी के अनुसार बुलेटन (चौक) निवासी कुलदीप कुमार बरनवाल ने शिकायत की थी कि विद्युत कनेक्शन कराने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के एवज में लेढूपुर (सारनाथ) एसडीओ कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर गजाखरपुर (कुरुहुआ) रोहनिया निवासी बृजेश कुमार ₹10 हजार की मांग कर रहे है. शिकायत के बाद एंटी करप्शन वाराणसी के निरीक्षक मैनेजर सिंह की अगुवाई में टीम ने योजना के तहत छापेमारी की.
शिकायतकर्ता कुलदीप कुमार बरनवाल ने जैसे ही पैसे दिया. एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ अरेस्ट किया. कंप्यूटर ऑपरेटर की गिरफ्तारी के बाद पूरे दिन तरह-तरह की चर्चा रही.