अंधविश्वास के चक्कर में चाचा को पीट-पीटकर मार डाला, 4 के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या में दर्ज हुआ मुकदमा...
बुरी तरह घायल चाचा को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस 1 महिला सहित 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। आज के समय मे भले ही विज्ञान आगे बढ़ चुका है। हम विज्ञान की खोजों तथा आविष्कारों का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। फिर भी हमारे समाज का एक बहुत बड़ा वर्ग आज भी निर्मूल धारणाओं और अंधविश्वासों से घिरा हुआ है। इनमें अशिक्षित और पढ़े-लिखे दोनों ही प्रकार के लोग शामिल हैं। ऐसा ही एक मामला दौलतपुर गांव में सामने आया है। जहां भूत-प्रेत कराने का आरोप लगाकर भतीजे ने चाचा को पीट-पीटकर मार डाला।
बुरी तरह घायल चाचा को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस 1 महिला सहित 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दौलतपुर गांव के रहने वाले संजय विश्वकर्मा ने बताया कि उनके घर की बाउंड्री के पास गूलर का पुराना पेड़ है। गूलर के पेड़ के नीचे रोज उनके पिता रामलाल विश्वकर्मा (72) दीपक जलाते थे। संजय के अनुसार उनके पिता सिचाईं विभाग से रिटायर थे। दीपक जलाने को लेकर उनके बड़े पिता के बेटे अजीत विश्वकर्मा नाराज चल रहे थे। उनके परिवार के लोगों ने भूत-प्रेत कराने का आरोप लगाते हुए उसके पिता से शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे झगड़ा करना शुरू कर दिया। अजीत का कहना था कि भूत-प्रेत कराने के कारण ही उसकी पत्नी राजेश्वरी देवी की तबीयत खराब रहती है।
कहासुनी के दौरान अजीत, उसकी पत्नी राजेश्वरी देवी और बेटे अमन उर्फ आकाश व राहुल घर से बाहर आ गए। अजीत के साथ मिलकर उन्होंने ईंट-पत्थर से उसके पिता रामलाल पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल रामलाल को पांडेयपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं पुलिस ने बताया कि संजय की तहरीर के आधार पर अजीत, राजेश्वरी, राहुल और अमन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। घटना के संबंध में आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल पर मिले ईंट-पत्थर को कब्जे में ले लिया गया है। सभी को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हमारे पास पर्याप्त साक्ष्य है।