होटल के कमरे में अधेड़ ने लगाई फांसी, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी रोहनिया ने बताया कि अखरी स्थित होटल के कमरा नंबर 201 में अभय सिंह निवासी नुवाव, सब्ज़ी मंडी, नैपुरा, नैपुराखुर्द ठहरे थे। आज सुबह होटल से थाने पर फोन गया कि अभय सुबह से नीचे नहीं उतरा है और दरवाज़ा खटखटाने पर भी कोई आवाज़ नहीं दे रहा है। 

होटल के कमरे में अधेड़ ने लगाई फांसी, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी,भदैनी मिरर। रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी में स्थित एक होटल के कमरे में एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी  लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा कि शनिवार की सुबह जब होटल के कमरे में रुका शख्स काफी देर तक नीचे नहीं आया तो होटल कर्मियों ने दरवाज़ा खटखटाया पर दरवाज़ा नहीं खुला। अनहोनी की आशंका होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाज़ा खोला तो कमरे मे रुका व्यक्ति पंखे के साहरे लटक कर आत्महत्या कर चुका था। मृतक वाराणसी का ही निवासी है।  पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी रोहनिया ने बताया कि अखरी स्थित होटल के कमरा नंबर 201 में अभय सिंह निवासी नुवाव, सब्ज़ी मंडी, नैपुरा, नैपुराखुर्द ठहरे थे। आज सुबह होटल से थाने पर फोन गया कि अभय सुबह से नीचे नहीं उतरा है और दरवाज़ा खटखटाने पर भी कोई आवाज़ नहीं दे रहा है। 

 इसपर पुलिस फ़ोर्स ने मौके पर पहुंचकर दरवाज़ा किसी तरह खोलकर अंदर देखा तो अभय सिंह का शव पंखे में नायलॉन की रस्सी के सहारे लटक रहा था। व्यक्ति के पास से  किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं मृतक के छोटे भाई निर्भय कुमार ने बताया कि एक लड़के और दो लड़कियों के पिता अभय ड्राइवर थे और कल घर से गाड़ी लेकर जाने की बात कहकर निकले थे, आज होटल मालिक ने हमें सूचना दी कि उन्होंने यहां सुसाइड कर ली है। परिजनों के अनुसार दो साल पहले भी इन्होने खुद को मारने के लिए फिनायल पी लिया था।