झांसी के मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रेन वार्ड में लगी आग : 10 बच्चों के मौत की खबर , CM ने डिप्टी सीएम को मौके पर भेजा
झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड में शुक्रवार की रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया।
UP: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड में शुक्रवार की रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. इस वार्ड में कई बच्चे भर्ती थे, जिनमें से कुछ के गंभीर रूप से झुलसने की खबर सामने आ रही है. डीएम अविनाश कुमार के अनुसार 10 बच्चों के मौत की खबर है. जानकारी के अनुसार, राहत कार्य में तेजी दिखाते हुए 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें पास के सुपर स्पेशलिटी वार्ड में भर्ती कराया गया।
आग लगने के कारण वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, लेकिन दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि घायलों का तत्काल उपचार सुनिश्चित किया जाए और राहत कार्यों में कोई कमी न हो। उन्होंने फायर ब्रिगेड और प्रशासन से मौके पर पहुंचकर तेजी से राहत अभियान चलाने का भी निर्देश दिया।
उपमुख्यमंत्री झांसी रवाना
झांसी के अस्पताल में लगी आग की घटना के बाद सीएम योगी के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य झाँसी के लिए रवाना हो गए है. सीएम योगी ने झांसी कमिश्नर एवं DIG को घटना की जाँच कर 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है.