वाराणसी: आखिर किसने जुए के फड़ पर रेड मारकर गटक लिए 41 लाख, सपा सुप्रीमों ने कहा देखते रहिए भ्रष्टाचार की धारावाहिक फिल्म...
वाराणसी के सारनाथ में जुए के फड़ पर पुलिस और पत्रकार बनकर आखिर किसने मारा छापा और गटक लिए 41 लाख रुपए. मामले ने तुल पकड़ा तो सारनाथ प्रभारी निरीक्षक परमहंस गुप्ता को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के पहाड़ियां स्थित एक अपार्टमेंट में हो रहे हाइप्रोफाइल जुए की चर्चा पुलिस महकमें में चर्चा का विषय बना हुआ है. आखिर चर्चा का विषय बने भी क्यों न? मामला एक या दो लाख नहीं बल्कि 41 लाख का है. अब चर्चा है कि पैसे कितने लोगों में बंटा और कौन-कौन लोग हिस्सेदार है? अब इस मामले में राजनीति भी शुरु हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए पुलिसकर्मियों को वर्दीवाला लुटेरा' तक कह दिया है. मामले ने तुल पकड़ा है प्रभारी निरीक्षक सारनाथ परमहंस गुप्ता को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार बीते 7 नवंबर की रात दो लोग पहाड़ियां स्थित एक अपार्टमेंट में कार से पुलिस और पत्रकार बनकर पहुंचे. अपार्टमेंट के एक फ्लैट का दरवाजा खुलवाया. जैसे ही दरवाजा खुला तो वहां हाइप्रोफाइल जुआ हो रहा था. एक ने खुद को पुलिसकर्मी तो दूसरे ने खुद को पत्रकार बताते हुए कार्रवाई की धौंस दिखाई. मौके से मिले 41 लाख रूपये को बैग में भरकर चल दिया.
घटना के संबंध में किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की है मगर मामला पुलिस आयुक्त के संज्ञान में आया तो उन्होंने डीसीपी वरुणा जोन को जांच के निर्देश दिए. अब अखिलेश यादव ने भी निशाना साधा है.
अखिलेश यादव ने लिखा -
उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी तो नहीं बनी लेकिन लगता है फिल्म की रियल लोकेशन शूटिंग शुरू हो गई है. सारनाथ में हाईप्रोफाइल बिल्डिंग में खेले जा रहे हैं हाईप्रोफाइल जुए में हाईप्रोफाइल स्टाइल में एक छापा पड़ा और कोई माल लेकर नदारद हो गया.
इस फिल्म का क्लाइमेट यह है कि देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र के निकटस्थ हुई इस वारदात की हिस्सेदारी में असली दवा किसका होगा?
यह रहस्य जानने के लिए देखते रहिए भाजपाई भ्रष्टाचार की धारावाहिक फिल्म: "वर्दीवाला लुटेरा"