झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का इस्तीफा, एक बार फिर से हेमंत सोरेन बनेंगे सीएम

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बुधवार की शाम इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा. अब हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. चंपाई सोरेन ने कहा कि गठबंधन का जो फैसला था उसी के अनुसार मैंने काम किया. वहीं हेमंत सोरेन ने कहा कि चंपाई जी ने अपनी बात कह दी है. ये गठबंधन का फैसला है. बता दें कि, चंपाई सिर्फ 152 दिन झारखंड के सीएम रहे. 2 फरवरी 2024 को वे सीएम बने थे.

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का इस्तीफा, एक बार फिर से हेमंत सोरेन बनेंगे सीएम

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बुधवार की शाम इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा. अब हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. चंपाई सोरेन ने कहा कि गठबंधन का जो फैसला था उसी के अनुसार मैंने काम किया. वहीं हेमंत सोरेन ने कहा कि चंपाई जी ने अपनी बात कह दी है. ये गठबंधन का फैसला है. बता दें कि, चंपाई सिर्फ 152 दिन झारखंड के सीएम रहे. 2 फरवरी 2024 को वे सीएम बने थे.

चंपाई ने महागठबंधन विधायक दल के विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा. अब राज्यपाल कभी भी हेमंत सोरेन को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित कर सकते हैं. इससे पहले रांची में CM हाउस में विधायक दल की बैठक हुई. इसमें हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है. सभी विधायकों को CM हाउस में ही रहने को कहा गया है.

पूर्व CM हेमंत सोरेन 5 दिन पहले ही जेल से रिहा हुए हैं. CM हाउस पर आज इंडिया ब्लॉक की बैठक हुई. बैठक में जेएमएम-कांग्रेस और राजद के विधायक और मंत्री शामिल रहे.