बिहार में बाढ़ की गंभीर स्थिति, CM नीतीश कुमार ने प्रभावित क्षेत्रों में किया हवाई सर्वेक्षण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और दो जिलों में बाढ़ के हालात का जायजा लिया.
पटनाI बिहार में भारी बारिश के कारण बाढ़ की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है. नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद नदियां और नाले उफान पर हैं, जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है. इस संकट के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और दो जिलों में बाढ़ के हालात का जायजा लिया.
सर्वेक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए, ताकि प्रभावित लोगों को शीघ्र सहायता प्रदान की जा सके. सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत सामग्री भेजने का आश्वासन दिया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाने की बात कही, ताकि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा सके. राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रशासन को विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है.