बिहार बीजेपी का महाधरना: राहुल के आरक्षण विरोधी बयान का जताया विरोध, बोले रविशंकर प्रसाद- दिल की सच्चाई...

बिहार बीजेपी का महाधरना: राहुल के आरक्षण विरोधी बयान का जताया विरोध, बोले रविशंकर प्रसाद- दिल की सच्चाई...

पटना। बिहार बीजेपी ने शनिवार को कांग्रेस के खिलाफ महाधरना आयोजित किया, जिसे अनुसूचित जाति मोर्चा ने नेतृत्व किया। इस धरने में बीजेपी के कई नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. यह प्रदर्शन कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरक्षण को लेकर दिए गए विवादास्पद बयानों के विरोध में किया गया.

अमेरिका में आरक्षण पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह बयान राहुल गांधी के दिल की सच्चाई का परिचायक है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जगजीवन राम जैसे दलित नेता को प्रधानमंत्री बनने का मौका नहीं दिया, जिससे उनकी दलित विरोधी मानसिकता उजागर हुई है.

बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रियाएं

रविशंकर प्रसाद ने कहा, "राहुल गांधी यहां जाति जनगणना की बात करते हैं, लेकिन विदेश जाकर आरक्षण खत्म करने का बयान देते हैं. उन्हें समझना चाहिए कि आरक्षण कभी समाप्त नहीं होगा. मंत्री नितिन नवीन ने कहा, "राहुल गांधी, जिन्होंने पहले चुनावों के दौरान संविधान की सराहना की थी, अब विदेशी धरती पर उसका अपमान कर रहे हैं। यह उनकी कमजोर मानसिकता का प्रमाण है.

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आज संविधान का अपमान करने वाले लोग बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का भी अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "कांग्रेस-आरजेडी के लोग संविधान और आरक्षण के खिलाफ हैं। ये लोग अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों के हितों की परवाह नहीं करते और लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं. राहुल गांधी को अपनी आरक्षण विरोधी मानसिकता के लिए माफी मांगनी चाहिए.