PM मोदी करेंगे देश की पहली 'नमो भारत रैपिड रेल' का शुभारंभ
भारतीय रेलवे की पहली वंदे मेट्रो को अब 'नमो भारत रैपिड रेल' के नाम से जाना जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, सोमवार को भुज और अहमदाबाद के बीच इस नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे
अहमदाबाद। भारतीय रेलवे की पहली वंदे मेट्रो को अब 'नमो भारत रैपिड रेल' के नाम से जाना जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, सोमवार को भुज और अहमदाबाद के बीच इस नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही, अन्य वंदे भारत ट्रेनों का भी उद्घाटन किया जाएगा.
'नमो भारत रैपिड रेल' ट्रेन संख्या 94802 और 94801 के अंतर्गत भुज से अहमदाबाद तक 359 किलोमीटर की दूरी को 5 घंटे 45 मिनट में तय करेगी, जिसकी गति 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। ट्रेन का किराया प्रति यात्री 455 रुपये निर्धारित किया गया है, और इसमें 12 डिब्बों में कुल 1150 यात्री सफर कर सकेंगे.
यह ट्रेन सुबह 05:05 बजे भुज से रवाना होकर 10:50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वापसी यात्रा शाम 05:30 बजे अहमदाबाद से शुरू होगी। ट्रेन का रूट भुज से अंजार, गांधीधाम, भचाऊ, समखियाली, हलवद, ध्रांगध्रा, विरमगाम, चांदलोडिया और साबरमती होते हुए अहमदाबाद तक होगा. 'नमो भारत रैपिड रेल' सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक संचालित होगी, लेकिन शनिवार को यह अहमदाबाद से नहीं चलेगी क्योंकि शुक्रवार रात को यह भुज से लौटती है.