T20 World Cup : रोहित की कप्तानी से लेकर सूर्या के बहतरीन कैच तक, प्रधानमंत्री ने की सभी खिलाड़ियों की तारीफ, फोन पर बात कर कहा...
T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का मौहाल है. चारों ओर टीम इंडिया की जीत की चर्चा हो रही है, देशवासियों में खुशियों की लहर दौड़ रही है, सभी भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन की सराहना कर रहे है और उन्हें जीत की बधाईयां दे रहे है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है और खिलाड़ियों से फोन पर बात करते हुए उनके प्रदर्शन को खूब सराहा है. यही नहीं उन्होंने रोहित शर्मा के कप्तानी और प्रदर्शन की भी तारीफ की है.
PM Modi Called Rohit Sharma: T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का मौहाल है. चारों ओर टीम इंडिया की जीत की चर्चा हो रही है, देशवासियों में खुशियों की लहर दौड़ रही है, सभी भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन की सराहना कर रहे है और उन्हें जीत की बधाईयां दे रहे है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है और खिलाड़ियों से फोन पर बात करते हुए उनके प्रदर्शन को खूब सराहा है. यही नहीं उन्होंने रोहित शर्मा के कप्तानी और प्रदर्शन की भी तारीफ की है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आप उत्कृष्टता के धनी हैं. आपकी आक्रामक मानसिकता, बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है. आपका टी20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा. आज पहले आपसे बात करके खुशी हुई."
विराट कोहली को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा, आपसे बात करके खुशी हुई. फ़ाइनल की पारी की तरह, आपने भारतीय बल्लेबाज़ी को शानदार ढंग से आगे बढ़ाया. आप खेल के सभी प्रारूपों में चमके हैं। टी20 क्रिकेट को आपकी कमी खलेगी लेकिन मुझे विश्वास है कि आप नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहेंगे.
इसके अलावा पीएम मोदी ने अंतिम ओवरों में हार्दिक पंड्या की दमदार गेंदबाजी और सूर्यकुमार यादव के बेहतरीन कैच की भी सराहना की है. इसके अलावा टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह ने जिस तरह से कहर बरपाती गेंदबाजी की. उसकी भी उन्होंने जमकर तारीफ की है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक टीम इंडिया के हेड कोच रहे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के कोचिंग से भी पीएम काफी प्रसन्न नजर आए. यही वजह है कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट में द्रविड़ के अमूल्य योगदान को देखते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है.