दी आर्यन इंटरनेशनल स्कूल में चार जनपदों के बच्चों के बीच आयोजित हुआ स्केटिंग प्रतियोगिता, 450 छात्रों ने किया प्रतिभाग...

अखरी बाईपास स्थिति आर्यन इंटरनेशनल स्कूल में डॉ राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट का आयोजन वाराणसी रोलर स्केट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया।  

दी आर्यन इंटरनेशनल स्कूल में चार जनपदों के बच्चों के बीच आयोजित हुआ स्केटिंग प्रतियोगिता, 450 छात्रों ने किया प्रतिभाग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अखरी बाईपास स्थिति आर्यन इंटरनेशनल स्कूल में डॉ राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट का आयोजन वाराणसी रोलर स्केट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया।  प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में 4 जिलों के लगभग 25 विद्यालयों के 450 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की डायरेक्टर सुबीना चोपड़ा व चेयरमैन विनीत चोपड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

इस अवसर पर चेयरमैन ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को खेल के प्रति अपनी रुचि बढ़ाने व उन्हें स्वास्थ्य रखने का है। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर शैलेंद्र नारायण सिंह रहे।कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य एकता शाश्वत मिश्रा व वाराणसी रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार रंजन, सेक्रेटरी मोहम्मद इशरार, कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।