किसान से 8 हजार घूस लेते लेखपाल गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने दबोचा...
पिंडरा तहसील दिवस पर जिलाधिकारी लेखपालों को अपने कार्यप्रणाली में सुधार लाने के साथ वसूली से दूर रहने की नसीहत दे रहे उसी के कुछ घण्टे बाद पिंडरा तहसील का ही एक लेखपाल रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया।
वाराणसी, भदैनी मिरर। पिंडरा तहसील दिवस पर जिलाधिकारी लेखपालों को अपने कार्यप्रणाली में सुधार लाने के साथ वसूली से दूर रहने की नसीहत दे रहे उसी के कुछ घण्टे बाद पिंडरा तहसील का ही एक लेखपाल रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया। एन्टी करप्शन टीम ने उसे फूलपुर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना शनिवार की सायँ साढ़े 6 बजे की है।
बताया जाता है कि बड़ागांव थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव निवासी हरेकृष्ण पांडेय ने अपने खेत की पैमाइश कराने के लिए काफी दिनों से क्षेत्रीय लेखपाल धर्मेंद्र चौरसिया के यहाँ चक्कर लगा रहे थे। सुबह वह तहसील बुलाया था। जिसपर 8 हजार रुपए घुस लेने के बाद पैमाइश पूरी करने की बात कही। जिसपर किसान तैयार हो गया और इसी बीच एंटी करप्शन टीम के प्रभारी उपेंद्र सिंह यादव से सम्पर्क किया। एंटी करप्शन प्रभारी के निर्देशानुसार पावडर लगे नोटको लेकर लेखपाल को देने के लिए भेजा गया। जब लेखपाल तहसील से निकल कर सायँ साढ़े 6 बजे तहसील गेट स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुचा और किसान को बुलाकर 8 हजार रुपए लेने लगा तभी आसपास खड़ी टीम भी पहुच गई और रंगे हाथ घुस लेते हुए गिरफ्तार कर थाने लाई। जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की।