लूट के बाद निकाल लिए थे ATM से पैसे, आभूषण सहित तमंचा बरामद, गैंगेटर की मोटरसाइकिल जब्त...
After the robbery money was withdrawn from the ATM a firearm including jewelery was recoveredलूट के बाद निकाल लिए थे ATM से पैसे, आभूषण सहित तमंचा बरामद, गैंगेटर की मोटरसाइकिल जब्त...
वाराणसी,भदैनी मिरर। ओवर ब्रिज के नीचे मोटर साइकिल सवार से 1 दिसंबर को लूट करने वाले 3 आरोपियों को पकड़ने का रोहनियां पुलिस ने दावा किया है। रोहनिया पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने खलासपुर रोहनियां निवासी सौरभ सिंह, गोविंदपुर रोहनियां निवासी रोहित कुमार पटेल व मनियारीपुर रोहनियां निवासी अभिषेक राय को गिरफ्तार कर उसके पास से एक सिकड़ी(चेन), दो अंगुठी, दो तमन्चा .315 बोर, 2 जिन्दा कारतुस और 1 खोखा कारतुस .315 बोर बरामद किया है। रोहनियां पुलिस ने दावा किया है कि तीनों की गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर गंगापुर जाने वाली सड़क पर नटान बस्ती के आगे मैदान से की गई है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रोहनियां विमल कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक जमीलुद्दीन खान, कुमार गौरव, क्राइम ब्रान्च इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, दरोगा मनीष मिश्रा सहित क्राइम ब्रांच के सिपाही रहे।
लूट के बाद पीड़ित के ATM से निकाले थे रुपये
पकड़े गये तीनो ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 1 दिसम्बर को लूट करने की नीयत से करनाडाड़ी ओवर ब्रीज के नीचे बैठे थे कि रोहनिया की तरफ से एक मोटर साइकिल सवार पुलिया के नीचे से आ गया। जिसके बाद एक चेन (सिकड़ी), दो अंगुठी तथा जबरदस्ती उसको हेरिटेज हास्पिटल के पास ले जाकर A.T.M. से 10 हजार रूपये निकलवाकर ले लिए थे। घटना के बाद उसी के मोटर साइकिल पर बैठकर करनाडाड़ी ओवर ब्रीज के आगे आकर उतर कर भाग गये थे । बदमाशों के भागने के बाद पीड़ित चन्द्रमणि पाल ने पुलिस को सूचना देते हुए मुकदमा पंजीकृत करवाया था। लुटे गए समान को आज लुटेरे बेचने की फिराक में थे की पुलिस ने दबोच लिया।
गैंगेस्टर के आरोपी की मोटरसाइकिल ज़ब्त
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देश पर चलाये जा रहे कानून -व्यवस्था कायम रखने के क्रम में थाना जन्सा पुलिस ने उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम से सम्बन्धित आरोपी योगेश कुमार सिंह निवासी हरसोस थाना जंसा वाराणसी की आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गयी 1 मोटरसाईकिल टीवीएस स्पोर्ट को पुलिस ने जब्त कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ प्रेम नारायण विश्वकर्मा , कांस्टेबल अश्वनी कुमार कांस्टेबल मनोहर यादव शामिल रहे।