CM योगी का निर्देश: थानों में कत्तई न हो दलाली, घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे अधिकारी और मीडिया को दें सही जानकारी...

CM Yogi's instructions: There should be no brokerage in the police stations, the officers immediately reached the spot and give correct information to the media. दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार काशी दौरे पर पहुंचे. उन्होंने साफ निर्देश दिया कि कत्तई थानों में दलाली न हो.

CM योगी का निर्देश: थानों में कत्तई न हो दलाली, घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे अधिकारी और मीडिया को दें सही जानकारी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने अफसरों संग कानून व्यवस्था की समीक्षा की। सीएम ने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारियों सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधियों एवं जनता के साथ मित्रवत व्यवहार एवं संवाद बनाये। पुलिस थानों में दलालों की कत्तई कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए। पुलिस जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रायः यह देखने को मिलता है कि किसी भी घटना के बाद अधिकारी समय से मौके पर नहीं पहुंचते। इससे शासन एवं प्रशासन की छवि धूमिल होती है। अधिकारी सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे और सही जानकारी मीडिया को दे और सार्वजनिक करें। सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा कि सायं काल को सभी अफसर फुट पेट्रोलिंग करें। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस गश्त लगाई जाए, क्राइम किसी भी दशा में बढ़ना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम को केवल एंटी रोमियो तक सीमित न रखें, इस पर वृहद कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिलना चाहिए। 

बैठक में प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, एडीजी राजकुमार, पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश, नगर आयुक्त प्रणय सिंह सहित सभी विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।