वन नेशन-वन इलेक्शन को हेमंत सोरेन ने बताया बीजेपी की चाल, कहा- आदिवासी स्वशासन पर खतरा

हेमंत सोरेन ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ क्षेत्रीय मुद्दों को खत्म करने और आदिवासी स्वशासन पर आघात करने की बीजेपी की चाल है

वन नेशन-वन इलेक्शन को हेमंत सोरेन ने बताया बीजेपी की चाल, कहा- आदिवासी स्वशासन पर खतरा

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ क्षेत्रीय मुद्दों को खत्म करने और आदिवासी स्वशासन पर आघात करने की बीजेपी की चाल है. सोरेन ने साफ किया कि उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) इस योजना का डटकर विरोध करेगी और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी.

बीजेपी पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप

हेमंत सोरेन ने बुधवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "यह लोग नए-नए मुद्दे उछालते हैं. वन नेशन-वन इलेक्शन के पीछे उनकी मंशा है कि देश और राज्यों में एक ही दल का शासन हो. सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और सामंती मानसिकता के साथ ये लोग एकाधिकार स्थापित करना चाहते हैं.

वन नेशन-वन इलेक्शन की राह नहीं आसान

केंद्र सरकार द्वारा वन नेशन-वन इलेक्शन को मंजूरी दिए जाने के बाद इसे संसद के शीतकालीन सत्र में पेश करने की योजना है। इस प्रस्ताव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है, लेकिन इसे पारित कराना चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि राज्यों की सहमति के बिना इसे लागू करना संभव नहीं होगा.