बिहार में कई IAS-IPS अधिकारियों का तबादला, जानें किसे कहां भेजा गया

बिहार में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है. नीतीश सरकार लगातार अधिकारियों को नए प्रभार सौंप रही है. गुरुवार को एक और ट्रांसफर सूची सचिवालय से जारी की गई

बिहार में कई IAS-IPS अधिकारियों का तबादला, जानें किसे कहां भेजा गया

बिहार में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है. नीतीश सरकार लगातार अधिकारियों को नए प्रभार सौंप रही है. गुरुवार को एक और ट्रांसफर सूची सचिवालय से जारी की गई, जिसमें मिहिर कुमार सिंह को जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. संजय कुमार को सचिव, परिवहन विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रखा गया है.

अधिकारियों को सौंपे गए अतिरिक्त कार्यभार

दीपक आनंद को श्रम संसाधन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि असीमा जैन को व्यय वित्त विभाग के सचिव पद पर स्थानांतरित किया गया है. कार्तिकेय धनजी को भी जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. होम सेक्रेटरी प्रणव कुमार अपने मौजूदा प्रभार के साथ सामान्य प्रशासन विभाग के आयुक्त के रूप में बने रहेंगे, वहीं लक्ष्मण तिवारी को अनुमंडल पदाधिकारी, छपरा के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

तबादलों पर सियासी बयानबाजी तेज

नीतीश सरकार इन दिनों ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर काफी सक्रिय है और लगातार अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं. अब तक सैकड़ों अधिकारियों का तबादला किया जा चुका है, और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है. इस बीच विपक्ष, खासकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, इस मुद्दे पर नीतीश सरकार को अपराध और प्रशासनिक अव्यवस्था को लेकर घेर रहे हैं. उनका आरोप है कि सरकार चुनावी तैयारी में जुटी हुई है और जल्द ही चुनाव कराए जा सकते हैं.