यूपी में प्रशासनिक फेरबदल: 29 IAS अधिकारियों का तबादला, लखनऊ और बुलंदशहर DM का ट्रांसफर रद्द
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. शुक्रवार की देर रात कई जिलों के डीएम समेत 29 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए, जिनमें आगरा, प्रयागराज, जौनपुर, और आजमगढ़ जैसे प्रमुख जिले शामिल हैं
UP IAS Transfer List : उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. शुक्रवार की देर रात कई जिलों के डीएम समेत 29 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए, जिनमें आगरा, प्रयागराज, जौनपुर, और आजमगढ़ जैसे प्रमुख जिले शामिल हैं. सरकार की तरफ से ट्रांसफर की सूची जारी कर दी गई है और सभी अधिकारियों को तत्काल नई जिम्मेदारियां संभालने का निर्देश दिया गया.
लखनऊ और बुलंदशहर के डीएम का ट्रांसफर रद्द
बुलंदशहर के जिलाधिकारी सीपी सिंह और लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के तबादले को रद्द कर दिया गया है, जिसके तहत दोनों अधिकारी अपने वर्तमान पदों पर बने रहेंगे.
29 आईएएस अधिकारियों के तबादलों की लिस्ट:
डीपी सिंह को शाहजहांपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है
रविंद्र को राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है
भानु चंद्र गोस्वामी को राहत आयुक्त प्रभारी और चकबंदी आयुक्त का चार्ज दिया गया है
अविनाश कृष्ण सिंह को प्राविधिक शिक्षा महानिदेशक प्रभारी बनाया गया है
नवीन कुमार सी.एस को सिंचाई विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है
विशाल भारद्वाज को कुशीनगर का डीएम बनाया गया है
उमेश मिश्रा को मुजफ्फरनगर का डीएम नियुक्त किया गया है
नवनीत सिंह चहल आजमगढ़ के डीएम बने हैं
रविंद्र सिंह को फतेहपुर का डीएम बनाया गया है
रवींद्र कुमार मांदड़ को प्रयागराज का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है
अरविंद मलप्पा बंगारी को आगरा का डीएम बनाया गया है
धर्मेंद्र प्रताप सिंह को शाहजहांपुर का डीएम नियुक्त किया गया है
डॉ. दिनेश चंद्र को जौनपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है
इन्दुमती को विशेष सचिव, चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग सौंपा गया है
अरविंद कुमार चौहान को शामली का डीएम नियुक्त किया गया है
घनश्याम मीना को हमीरपुर का डीएम बनाया गया है
राहुल पाण्डेय को हाथरस का डीएम नियुक्त किया गया है
निधि गुप्ता वत्स को अमरोहा का डीएम बनाया गया है
अंजनी कुमार सिंह को मैनपुरी का डीएम नियुक्त किया गया है
उमेश प्रताप सिंह को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है
राजेश कुमार त्यागी को पंचायती राज विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है
आशीष कुमार को स्टांप और रजिस्ट्रेशन विभाग का विशेष सचिव और अपर महानिरीक्षक निबंधन का चार्ज सौंपा गया है
अमित पाल को प्रयागराज विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है
डॉ. मन्नान अख्तर को चिकित्सा शिक्षा का विशेष सचिव और प्रबंध निदेशक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी का चार्ज दिया गया है
ऋषि राज को फिरोजाबाद का नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है
संजीव कुमार मौर्या को बरेली का नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है
पुलिस विभाग में भी तबादले जारी
इससे पहले, यूपी पुलिस में भी बड़े पैमाने पर ट्रांसफर और पोस्टिंग की गई थी. मंगलवार को 10 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी गई थी. यूपी में आगामी उपचुनावों की तैयारियों के बीच यह प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला जारी है.