Ropeway Varanasi: सीएम योगी का निर्देश, अब गोदौलिया पर नहीं बनेगा रोपवे स्टेशन, की जाए दूसरे जगह की तलाश
वाराणसी में रोपवे स्टेशनों का निर्माण कार्य लगभग- लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन गोदौलिया पर बनने वाला रोपवे का स्टेशन अब वहां नहीं बनेगा।
वाराणसी में रोपवे स्टेशनों का निर्माण कार्य लगभग- लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन गोदौलिया पर बनने वाला रोपवे का स्टेशन अब वहां नहीं बनेगा।दरअसल, शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में जनप्रतिनधियों और अफसरों संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपसी सहमति से दूसरी जगह तलाश करिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से कहा कि गोदौलिया चौराहे को लेकर यदि वहां का आम जनमानस आपत्ति जता रहा है, तो उसे सुना जाना चाहिए। निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करिए और गोदौलिया और गिरजाघर के बीच में ही कहीं जो भी स्थान उचित हो वहां बनाइए।
इसके बाद अब अफसर गोदौलिया और गिरजाघर के बीच में कहीं स्टेशन बनाने के विकल्प तलाशने में जुट गए हैं। अब ऐसे में स्टेशन की जगह बदली तो डीपीआर बनने और उसके पार्ट्स तैयार होने में करीब 6 महीने का समय लग जाएगा। ऐसे में प्रोजेक्ट करीब एक साल और आगे बढ़ सकता है।
सूत्रों के मुताबिक इस पर अफसरों ने तर्क दिया कि गोदौलिया पर स्टेशन बनने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तय डीपीआर के हिसाब से जो नापजोख होने के बाद स्टेशन से जुड़े सभी पार्टस भी स्विट्जरलैंड में तैयार किए जा चुके हैं। अब अगर स्थान बदलता है तो कई सारे बड़े बदलाव करने पड़ेंगे। हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ आपसी सहमति से दूसरी जगह का चुनाव करिए।
बता दें कि, बीते दिनों व्यापारियों ने विधायक नीलकंठ तिवारी को ज्ञापन सौंपा था। व्यापारियों की मांग थी कि गोदौलिया पर स्टेशन बनने से उस चौराहे की भव्यता खत्म हो जाएगी। साथ ही यह भी सुझाव दिया था कि उसकी जगह गिरजाघर चौराहे पर स्टेशन बना दिया जाए।