वाराणसी: जिला जेल में बंदी की मौत पर परिजनों का हंगामा, दरोगा से हाथपाई करने का आरोप
चौकाघाट स्थित जिला कारागार में बंद एक कैदी की हार्ट अटैक से मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो उठे। पंडित दीन दयाल अस्पताल में पुलिस और परिजनों के बीच तीखी बहस के बाद विवाद इतना बढ़ा कि परिजनों ने एक दरोगा से हाथापाई कर दी।
वाराणसी। चौकाघाट स्थित जिला कारागार में बंद एक कैदी की हार्ट अटैक से मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो उठे। पंडित दीन दयाल अस्पताल में पुलिस और परिजनों के बीच तीखी बहस के बाद विवाद इतना बढ़ा कि परिजनों ने एक दरोगा से हाथापाई कर दी। परिजनों का आरोप है कि दरोगा ने पहले उनके साथ मारपीट की थी, जिससे उनका गुस्सा भड़क उठा। फिलहाल घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं और परिजनों से बातचीत कर मामले को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं।
तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में हुई कैदी की मौत
जानकारी के मुताबिक, दहेज उत्पीड़न के मामले में जेल में बंद मुकुल जायसवाल, निवासी गोसाईपुर, सेवापुरी (थाना जंसा), की शनिवार सुबह तबीयत अचानक बिगड़ गई। जेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ समय बाद उसकी मृत्यु हो गई।
पोस्टमॉर्टम में देरी पर भड़के परिजन
मृतक के परिजनों का आरोप है कि शव को पोस्टमॉर्टम हाउस ले जाने के लिए एंबुलेंस मंगाने में पुलिस ने लगभग डेढ़ घंटे की देरी की। इसके चलते अस्पताल में मौजूद परिजन आक्रोशित हो गए।
हंगामे के बीच, पांडेयपुर चौकी प्रभारी आशुतोष पांडेय ने स्थिति संभालने की कोशिश की। परिजनों का आरोप है कि बातचीत के दौरान उन्होंने मृतक के किसी परिजन को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद मृतक का भाई, अतुल जायसवाल (जो एक वाइन शॉप पर सेल्समैन के तौर पर काम करता है), ने दरोगा पर हाथ उठाया, जिससे झड़प हो गई।
घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पांडेयपुर, लालपुर और कैंट थाने की पुलिस तैनात है। पुलिस और अधिकारी परिजनों से बातचीत कर मामले को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मुकुल जायसवाल की मौत के मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस कमिश्नर वाराणसी सहित अन्य अफसर को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि मुकुल जायसवाल की सुबह 10:30 बजे जिला कारागार में मौत हुई, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के चीर घर लाया गया. अब तक उनका पोस्टमार्टम नहीं हुआ है।
इतना ही नहीं, जल्दी पोस्टमार्टम करने के अनुरोध पर मुकुल के भाई अतुल जायसवाल को चौकी इंचार्ज पहाड़िया आशुतोष त्रिपाठी द्वारा थप्पड़ मारने की बात बताई गई है।
अमिताभ ठाकुर ने इसे गंभीर स्थिति बताते हुए तत्काल पोस्टमार्टम करा कर तथ्यों के आधार पर एफआईआर दर्ज कराए जाने तथा थप्पड़ मारने वाले चौकी इंचार्ज के खिलाफ समुचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।