ACP ने फोर्स संग लोलार्ककुण्ड का लिया जायजा, लाउड हेलर से दी मेले के स्थगित होने की जानकारी

ACP ने फोर्स संग लोलार्ककुण्ड का लिया जायजा, लाउड हेलर से दी मेले के स्थगित होने की जानकारी

वाराणसी,भदैनी मिरर। लोलार्क षष्ठी के मद्देनजर शनिवार को एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह अपनी टीम के साथ भदैनी स्थित लोलार्क कुंड का जायज़ा लिया और आस्थावानों से कल यानी लोलार्क षष्ठी के अवसर पर कुंड पर एकत्रित न होने की अपील करते हुए पिछले वर्ष की भांति ही इस पर्व पर अपने अपने घरों पर रह कर ही इस पर्व मनाने के लिए कहा।

उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन द्वारा संक्रमण के रोकथाम के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहें हैं। संक्रमण से बचाव की इसी प्रक्रिया के तहत लोलार्क कुंड में सन्तान प्राप्ति के लिए बड़े धूम धाम से हर वर्ष मनाये जाने वाले पौराणिक पर्व, लोलार्क छठ के स्नान, दर्शन व पूजन के समस्त आयोजनों को पिछली वर्ष की भांति इस  वर्ष भी स्थगित कर दिया गया है। 

बता दें कि गुरुवार को पुलिस प्रशासन और आयोजन समिति के बीच हुई बैठक में सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया था। इस वर्ष 12 सितम्बर को भाद्र शुक्ल पक्ष की षष्ठी पड़ रही है, इस दिन वाराणसी के लोलार्क कुंड पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इकट्ठा होकर कुंड में स्नान कर दर्शन पूजन व भव्य मेले का आयोजन किया जाता है पर महामारी के मद्देनजर आयोजन समिति के लोगों ने आस्थावानों से अपील की गई है कि श्रद्धालु लोलार्क षष्ठी पर कुंड स्नान करने न आये  और अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहे।