CP का निर्देश- जल्द से जल्द सूचना पर पहुंचे डायल 112, बजरडीहा और रोडवेज थाना हो क्रियाशील, बदमाशों पर और कसें नकेल...

CP का निर्देश- जल्द से जल्द सूचना पर पहुंचे डायल 112, बजरडीहा और रोडवेज थाना हो क्रियाशील, बदमाशों पर और कसें नकेल...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त (सीपी) ए. सतीश गणेश ने कैंप कार्यालय पर शुक्रवार को अधीनस्थों संग समीक्षा बैठक की। कमिश्नर ने बैठक में कहा की वाराणसी कमिश्नरेट में स्थानान्तरण के आदेशों का समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित किया जाये तथा किसी भी दशा में कोई भी कर्मचारी किसी भी थाने या चौकी पर निर्धारित समय सीमा से अधिक समय तक नियुक्त न रहे। डॉयल-112 के माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही किये जाने एवं रिस्पांस टाईम को और कम किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कार्मिकों के स्मार्ट आई.डी. कार्ड अतिशीघ्र बनाये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।


सीपी ने गैंगेस्टर और गुण्डा अधिनियम में प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया। कमिश्नरेट वाराणसी में नवसृजित थाना चितईपुर के भवन निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था वरीयता के आधार पर नामित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कमिश्नरेट वाराणसी में प्रस्तावित बजरडीहा एवं रोडवेज थानों को शीघ्र क्रियाशील किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जीर्ण-शीर्ण (कण्डम) घोषित किये गये भवनों को अतिशीघ्र नियमानुसार ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही महिला सम्बन्धी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने एवं महिला सम्बन्धी अपराधों से सम्बन्धित न्यायालय में प्रचलित वादों में प्रभावी पैरवी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। नागरिक सेवा (सिटीजन चार्टर) प्रकरणों का सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।


बैठक के दौरान अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध सुभाष चन्द्र दूबे, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था अनिल कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त काशी जोन अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन विक्रान्त वीर, अपर पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय आदित्य लाग्हें, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध दिनेश कुमार पुरी, अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल प्रबल प्रताप सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय ज्ञान प्रकाश राय आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।