यूपी मदरसा एक्ट : सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आई बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया, कहा - राज्य में...

उत्तर प्रदेश मदरसा एक्ट की संवैधानिकता को बरकरार रखने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रतिक्रिया दी है।

यूपी मदरसा एक्ट : सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आई बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया, कहा - राज्य में...

उत्तर प्रदेश मदरसा एक्ट की संवैधानिकता को बरकरार रखने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रतिक्रिया दी है।

बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड कानून-2004 को संवैधानिक और वैध ठहराने का स्वागत करती हूं। इस फैसले से राज्य में मदरसा शिक्षा को लेकर चल रहे विवाद और हजारों मदरसों की अनिश्चितता अब समाप्त हो सकती है। उन्होंने जोर दिया कि इस फैसले का सही तरीके से पालन होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के बाद खासकर उत्तर प्रदेश में मदरसों को मान्यता मिलने में स्थायित्व आएगा और उनके सुचारू संचालन में सुधार की संभावना है। अदालत ने अपने निर्णय में कहा कि मदरसा एक्ट के प्रावधान संविधान के मूल्यों के अनुरूप हैं और धार्मिक अल्पसंख्यकों के शैक्षिक अधिकारों की रक्षा करते हैं।

इसके साथ ही, मायावती ने सुप्रीम कोर्ट के निजी संपत्ति पर आए फैसले का भी स्वागत किया है। उन्होंने लिखा कि 9-जजों की बेंच द्वारा हर निजी संपत्ति को संविधान के अनुच्छेद 39(बी) के तहत सामुदायिक संपत्ति का हिस्सा न मानने और इसे अधिग्रहण से रोकने का निर्णय एक अहम कदम है। इससे पहले सरकार के पास जनकल्याण के नाम पर सभी निजी संपत्तियों के अधिग्रहण का अधिकार था, जो अब इस फैसले से सीमित हुआ है।