वाराणसी: पति ने पत्नी और 3 बच्चों को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, छानबीन में जुटी पुलिस

वाराणसी से इस समय की बड़ी घटना सामने आ रही है. परिवार से अलग रह रहे पति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी है. घटना में सभी चारों की मौत हो गई है. आरोपी फरार है.

वाराणसी: पति ने पत्नी और 3 बच्चों को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, छानबीन में जुटी पुलिस

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी से इस समय दर्दनाक घटना सामने आ रहा है. भदैनी (भेलूपुर) स्थित पावर हाउस के सामने गली में रहने वाले राजेन्द्र गुप्ता नामक व्यक्ति ने अपने 3 बच्चों और पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी है. मंगलवार दोपहर जब इसकी सूचना मिली तो हड़कंप मच गया. मौके पर डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल सहित फॉरेंसिक एक्सपर्ट पहुंची. आरोपी फरार बताया जा रहा है.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पत्नी नीतू (45), पुत्र नवनेंद्र गुप्ता (25), पुत्री गौरांगी (17) और पुत्र सुबेंद्र (15) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मौके पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल भी  पहुंच चुके है.

घटनास्थल पर आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया. पड़ोसियों ने बताया कि राजेंद्र किराएदार रखने के साथ ही वह जमीन का भी काम करता था. वह अक्सर अपनी पत्नी से लड़ाई करता रहता था. वह दूसरी शादी करने की भी बात करता था. किरायेदारों के मुताबिक राजेंद्र दूसरी शादी करना चाहता था. इस बीच किसी तंत्रित ने उसे कह दिया था कि तुम्हारी पत्नी ही 'तरक्की में बाधा है'. राजेंद्र का चार मंजिला मकान है, जिसमें करीब 50 कमरों में 20 किराएदार रहते है.

लोग पटाखा समझकर कर दिए नजरअंदाज 

मकान में रह रहे किरायेदारों ने बताया कि घटना आधी रात की है. दीपावली के बाद अक्सर लोग पटाखे बजाते रहते है. आधी रात गोली चली भी होगी तो हम लोगों को लगा कि कोई पटाखा बजा रहा है इसलिए नजरअंदाज कर दिए. सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो एक किरायेदार ने दरवाजा बजाया. कोई आहट न होने पर धीरे से धक्का देने पर ही दरवाजा खुल गया. अंदर सभी चारों की शव था और खून बिखरा पड़ा था.

इन्हीं चारों की गोली मारकर की गई है हत्या

भाई और गार्ड की भी की है हत्या

स्थानीय राजेश कुमार सोनकर ने बताया कि राजेंद्र गुप्ता पेरोल पर बाहर है. इसके पहले वह अपने पिता और गार्ड की हत्या कर चुका है. पिता गैराज चलाते थे. उसके बाद इसने अपने भाई की भी हत्या कर चुका है. हत्या के बाद यह जेल गया था और अभी पैरोल पर बाहर था. राजेंद्र द्वारा पति और तीन बच्चों की हत्या की सूचना पर मौके पर राजेंद्र की मां पहुंची. हालांकि काफी बुजुर्ग होने के कारण वह कुछ बोल नहीं पा रही थी. 

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी: डीसीपी

डीसीपी काशी जोन गौरव बांसवाल ने बताया कि सुबह 112 पर सूचना मिली थी कि एक ही परिवार के बीवी और तीन बच्चों की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. यहां माताजी ने बताया कि उनके बेटे राजेंद्र का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था. माताजी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह अलग कमरे में सोई थी और उनके बहु-बेटे और उनके बच्चों से इनका विवाद रहता था, काफी लड़ाई झगड़ा होता रहता था.
डीसीपी काशी जोन ने बताया कि राजेंद्र गुप्ता पर पूर्व में भी 1997 में हत्या का मुकदमा चला और उसके बाद भी दो मुकदमे रहे हैं और अभी यह बेल पर बाहर था. फिलहाल वो फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगी है.
उन्होंने बताया कि यह घटना देर रात्रि की है क्योंकि जिस अवस्था में शव मिला है वह लोग सोए हुए थे उसी टाइम गोली मारकर हत्या की गई है. बाकी पुलिस आगे कार्रवाई कर मामले की छानबीन कर रही है.