लूट, चोरी और नकबजनी करने वालों का गैंग हुआ पंजीकृत, ग्रामीण पुलिस ने कसा शिकंजा...

The gang involved in robbery theft and cash-busting got registered the rural police tightened the nooseलूट, चोरी और नकबजनी करने वालों गैंग हुआ पंजीकृत, ग्रामीण पुलिस ने कसा शिकंजा...

लूट, चोरी और नकबजनी करने वालों का गैंग हुआ पंजीकृत, ग्रामीण पुलिस ने कसा शिकंजा...

वाराणसी। पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण ने अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण कर जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए लूट की घटनाओं में सक्रिय अपराधी राजेश राजभर निवासी नारायनपुर डाफी थाना लंका जनपद वाराणसी कमिश्नरेट द्वारा आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए संचालित गैंग को लुटेरा गैंग के रुप में पंजीकृत किया गया है। राजेश के साथ उसके गैंग में  हृदय दूबे निवासी बेरुआर थाना कुदरा जनपद भभुआ, बिहार हालपता भुल्लनपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी कमिश्नरेट शामिल है।

इसके अलावा चोरी और नकबजनी करने वाले गैंग पर भी पुलिस ने नकेल कस दिया है। चोरी और नकबजनी में लगातार सक्रिय अपराधी रविशंकर उर्फ मंगरू निवासी भीषमपुर थाना कपसेठी द्वारा संचालित गैंग को भी ग्रामीण पुलिस ने चोर और नकबजन गैंग के रूप में पंजीकृत किया है। गैंग लीडर रविशंकर के अलावा गैंग के सदस्य के रुप में अनिकेत राजभर  निवासी भीषमपुर थाना कपसेठी, निहाल सिंह निवसी भीषमपुर, थाना कपसेठी शामिल है।