व्यापारी-पुलिस संवाद गोष्ठी में बोले CP, हमारा फोकस शहर को जाममुक्त बनने में, सहयोग की अपील की...
CP said in the businessman-police dialogue symposium Our focus is to make the city jam free. व्यापारियों की गोष्ठी में बोले पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश ने कहा कि शहर को जाममुक्त बनाने में सहयोग करें।
वाराणसी,भदैनी मिरर। महानगर उद्योग व्यापार समिति और पूर्वांचल रियल इस्टेट एसोसिएशन की ओर से चौकाघाट स्थित हेरिटेज पैलेस में शुक्रवार को पुलिस-व्यापारी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश ने कहा कि पुलिस-पब्लिक रिलेशनशिप जितना बेहतर होगा, शहर में समस्याएं भी उतनी ही कम होंगी। उन्होने व्यापारियों की समस्याओं सुनकर विंदुवार लिखा और भरोसा दिलाया कि यथाशीघ्र समाधान होगा।
व्यापारियों ने कहा कि शहर में चौक, मैदागिन और गोदौलिया में भीड़ को नियंत्रित करने के साथ ही प्रमुख चौराहों पर प्रशिक्षित ट्रैफिक गार्ड नियुक्त किए जाएं। पूर्वांचल रियल स्टेट एसोसिएशन के चेयरमैन अनुज डिडवानिया ने शहर के अंदर स्कूल बसों द्वारा लगने वाले जाम का मुद्दा उठाया और एयरपोर्ट पर पार्किंग में अवैध वसूली के प्रकरण को पुलिस आयुक्त के समक्ष रखा। समिति के महामंत्री अशोक जायसवाल और आईआईए के राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया, गोकुल शर्मा ने शहर में प्रवेश के इंट्री प्वाइंट पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ाने की मांग की।
संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रेम मिश्रा, संचालन अशोक जायसवाल और धन्यवाद ज्ञापन ओपी गुप्ता ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से उद्योग व्यापार समिति के संरक्षक आरके चौधरी, श्रीनारायण खेमका, पूर्वांचल रियल इस्टेट एसोसिएशन के संरक्षक आरसी जैन, गोविंद केजरीवाल और सोमनाथ विश्वकर्मा सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।
हमारा फोकस जाममुक्त शहर बनाना है
पुलिस आयुक्त ने कहा कि हमारा फोकस चालान और वाहनों पर कार्रवाई पर नहीं है। हमारा फोकस बनारस को जाम मुक्त करने पर है। इसके लिए कमिश्नरेट की पुलिस लगातार रणनीति बना कर काम रही है। आप सबके और शहरवासियों के संयुक्त प्रयास से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। अतिक्रमण और सड़कों पर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े करने की अपनी आदत पर हमें खुद अंकुश लगाना होगा। इस दौरान व्यापारियों की ओर से आए सुझाव को बिंदुवार अपने रजिस्टर में पुलिस आयुक्त ने नोट किया और भरोसा दिलाया कि सभी पर अमल किया जाएगा।