झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, जमीन घोटाला मामले में मिली जमानत
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली हैं. दरअसल, झारखंड हाई कोर्ट ने उन्हें जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दे दी है.
Hemant Soren Bail: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली हैं. दरअसल, झारखंड हाई कोर्ट ने उन्हें जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दे दी है.
सोरेन रांची जमीन घोटाला मामले में आरोपी हैं उनकी जमानत याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने 13 जून को फैसला सुरक्षित रख लिया था. ईडी ने आरोप है कि हेमंत सोरेन ने अनधिकृत रूप से बड़गाईं अंचल के 8.86 एकड़ जमीन पर कब्जा किया है.
केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. तब उन्होंने ईडी की हिरासत में ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और इसकी कमान करीबी चंपई सोरेन को सौंप दी थी. इसके बाद से उनकी पत्नी कल्पना सोरेन पार्टी का कामकाज देख रही हैं.