NEET मामले पर संसद में बरसे राहुल गांधी, तो अखिलेश यादव ने भी दिया साथ, हंगामे के बाद लोकसभा सोमवार तक स्थगित
संसद सत्र का शुक्रवार को पांचवां दिन है, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर आज से चर्चा की शुरुआत हुई, लेकिन कार्यवाही शुरू होने के 15 मिनट में ही सदन 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
संसद सत्र का शुक्रवार को पांचवां दिन है, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर आज से चर्चा की शुरुआत हुई, लेकिन कार्यवाही शुरू होने के 15 मिनट में ही सदन 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया, हालंकि कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो विपक्ष विपक्ष ने एक बार फिर हंगामा कर दिया, जिसके बाद लोकसभा को सोमवार 1 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
लोकसभा में आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में कथित गड़बड़ी से जुड़े मामले पर चर्चा की मांग की. उन्होंने कहा कि ‘‘मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि अच्छी तरह, प्यार से और सम्मानजनक तरीके से इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए. हम सम्मानजनक तरीके से चर्चा करेंगे. आप भी सम्मानजनक तरीके से चर्चा में भाग लीजिए. यह युवाओं का मामला है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘युवा घबराए हुए हैं. संसद से संदेश जाना चाहिए और उन्हें भरोसा मिलना चाहिए कि हिंदुस्तान की सरकार और विपक्ष मिलकर छात्रों के हितों की बात कर रहे हैं.’’
वहीं नीट मामले पर राहुल गांधी को समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का सपोर्ट मिला है. सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि NEET की परीक्षा को NEAT & CLEAN रखिए. भाजपा सरकार से आग्रह है : बच्चों और देश के स्वास्थ्य के भविष्य के लिए ली जानेवाली परीक्षा को भाजपाई भ्रष्ट्राचार से मुक्त रखिए.
बता दें कि, विपक्ष NEET पर चर्चा की मांग को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाया था, इसपर लोकसभा स्पीकर ने कहा कि नियमों के मुताबिक राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद के बीच स्थगन प्रस्ताव नहीं लाया जाता. राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने की। लेकिन विपक्ष ने यहां भी NEET मुद्दे को लेकर हंगामा किया, जिसके बाद कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.