जुआ प्रकरण: नहीं लगा निलंबित इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता और उसके दोस्त का पता, कैंट थानाध्यक्ष करेंगे केस की जांच

सारनाथ के पहड़ियां स्थित रुद्रा हाइट्स अपार्टमेन्ट में हाइप्रोफाइल जुआ खेल रहे व्यापारियों को तगड़ी कानूनी कार्रवाई का भय दिखाकर 41 लाख लूट मामले में जांच कैंट थानाध्यक्ष को दी गई है.

जुआ प्रकरण: नहीं लगा निलंबित इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता और उसके दोस्त का पता, कैंट थानाध्यक्ष करेंगे केस की जांच

वाराणसी, भदैनी मिरर। पहड़िया (सारनाथ) के रुद्रा हाइट्स अपार्टमेन्ट में हाइप्रोफाइल जुआ खेल रहे व्यापारियों को कार्रवाई का भय दिखाकर बैग में 41 लाख रुपए लूट मामले में विवेचना कैंट थानाध्यक्ष को सौंप दी गई है. कैंट थानाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने मामले की जांच शुरु भी कर दी है. इस प्रकरण में 14 नवंबर को सारनाथ थानाध्यक्ष की तहरीर पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई थी.

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद मामले में तूल पकड़ा. सीसीटीवी फुटेज में साफ था कि इंस्पेक्टर का मित्र चौबेपुर निवासी धर्मेंद्र चौबे और एक वर्दीधारी अपार्टमेंट में बैग लेकर निकलते दिख रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने इंस्पेक्टर सारनाथ परमहंस गुप्ता को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दे दिए. जांच में पता चला कि वह फुटेज 7-8 नवंबर के रात की है.

गौर करने वाली बात है कि 9 दिन बीत जाने के बाद भी शुक्रवार तक पुलिस दोनों का पता नहीं लगा सकी है. पुलिस द्वारा लिखवाए गए मुकदमें में साफ है कि सारनाथ थाना क्षेत्र के पहड़िया स्थित रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट में गत सात नवंबर की आधी रात बाद एक इंस्पेक्टर अपने एक दोस्त के साथ गया था. इंस्पेक्टर का दोस्त खुद का परिचय मुख्यमंत्री के ओएसडी के रूप में दिया था. आरोप है कि अपार्टमेंट के एक फ्लैट में जुआ खेल रहे व्यापारियों को तगड़ी कानूनी कार्रवाई का भय दिखाकर दोनों मौके पर मिले 41 लाख रुपये समेट कर निकल गए थे. इस संबंध में एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी ने बताया कि निलंबित इंस्पेक्टर सहित दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं. मुकदमे की विवेचना कैंट थानाध्यक्ष कर रहे हैं.