झारखंड में ED का बड़ा एक्शन: जल जीवन मिशन घोटाले में मंत्री और अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी 

झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को जल जीवन मिशन से जुड़े भ्रष्टाचार रैकेट के सिलसिले में छापेमारी की.

झारखंड में ED का बड़ा एक्शन: जल जीवन मिशन घोटाले में मंत्री और अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी 

रांची। झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को जल जीवन मिशन से जुड़े भ्रष्टाचार रैकेट के सिलसिले में छापेमारी की. जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई कुछ व्यापारियों, एक मंत्री के स्टाफ और कुछ प्रशासनिक अधिकारियों के ठिकानों पर की गई। ED की टीम ने रांची में लगभग 20 जगहों पर छापे मारे.

इस छापेमारी का मुख्य केंद्रबिंदु पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और आईएएस अधिकारी मनीष रंजन से जुड़े स्थान रहे.ED ने मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर और उनके निजी सचिव हरेंद्र सिंह के ठिकानों पर भी छानबीन की.मिथिलेश ठाकुर वर्तमान सरकार में एक प्रमुख मंत्री हैं और उन पर ग्रामीण विकास घोटाले में शामिल होने का आरोप है.

बीजेपी ने इस घोटाले को चुनाव प्रचार में भी प्रमुखता से उठाया था. इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें 4,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया गया था.